newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी पर स्वर्ण मंदिर में लगे खालिस्तान और आतंकी भिंडरावाला समर्थक नारे, देखिए Video

इस ऑपरेशन को भारतीय सेना ने स्वर्ण मंदिर में छिपे आतंकियों को बाहर निकालने के लिए किया था। ऑपरेशन के दौरान खालिस्तानी आतंकियों का नेता जरनैल सिंह भिंडरावाला और उसका दायां हाथ मेजर जनरल (रिटायर्ड) शाहबेग सिंह भी मारे गए थे।

अमृतसर। पंजाब के धार्मिक शहर अमृतसर के पवित्र हरमंदिर साहिब यानी स्वर्ण मंदिर में खालिस्तान समर्थक नारेबाजी होने की खबर है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी के मौके पर कुछ लोगों ने यहां शांति व्यवस्था भंग करते हुए नारेबाजी की। ऑपरेशन ब्लूस्टार 1984 में आज ही के दिन हुआ था। इस ऑपरेशन को भारतीय सेना ने स्वर्ण मंदिर में छिपे आतंकियों को बाहर निकालने के लिए किया था। ऑपरेशन के दौरान खालिस्तानी आतंकियों का नेता जरनैल सिंह भिंडरावाला और उसका दायां हाथ मेजर जनरल (रिटायर्ड) शाहबेग सिंह भी मारे गए थे।

इससे पहले शनिवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की थी। उन्होंने ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी के मौके पर पुलिस को हाई अलर्ट रहने के लिए भी कहा था। इसके बाद भी स्वर्ण मंदिर में खालिस्तान समर्थक नारेबाजी हुई और पुलिस कुछ नहीं कर सकी।

Golden-Temple

 

पंजाब में अब भी स्वर्ण मंदिर में हुए सेना के ऑपरेशन के खिलाफ लोग नाराजगी जताते हैं। इस ऑपरेशन को वहां ‘साका नीला तारा’ यानी बुरा नीला तारा कहा जाता है। इससे पहले भी हरमंदिर साहिब में ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी के मौकों पर खालिस्तान और भिंडरावाला के समर्थन में नारेबाजी होती रही है। एसजीपीसी ने बाकायदा ऑपरेशन ब्लूस्टार पर स्वर्ण मंदिर के पास एक संग्रहालय भी बना रखा है।