newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Haryana Hooch Case: हरियाणा जहरीली शराब कांड में फंसा खुद का नेता तो कांग्रेस ने उल्टे बीजेपी सरकार पर लगाई आरोपों की झड़ी, अब तक 20 लोगों की हो चुकी है मौत

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान जब जहरीली शराब कांड में मौतों के बाद यमुनानगर पहुंचे, तो उन्होंने बताया कि पार्टी की प्रदेश कमेटी के सदस्य मांगेराम मारूपुर के खिलाफ पार्टी हाईकमान को रिपोर्ट भी भेजी गई है। इसके बाद उन्होंने हरियाणा की बीजेपी सरकार को ही निशाने पर ले लिया।

यमुनानगर। हरियाणा के यमुनानगर और अंबाला में जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की अब तक मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मांगेराम मारूपुर को गिरफ्तार किया है। वहीं, जहरीली शराब कांड में अपने नेता के पकड़े जाने के बाद कांग्रेस ने उसे निलंबित किया है और अब हरियाणा सरकार पर ही तोहमत लगा रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान जब यमुनानगर पहुंचे, तो उन्होंने बताया कि पार्टी की प्रदेश कमेटी के सदस्य मांगेराम मारूपुर के खिलाफ पार्टी हाईकमान को रिपोर्ट भी भेजी गई है। इसके बाद उन्होंने हरियाणा की बीजेपी सरकार को ही निशाने पर ले लिया। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि जहरीली शराब की फैक्टरी राज्य के गृहमंत्री अनिल विज की नाक के नीचे चल रही थी। ऐसे में उनको पद छोड़ देना चाहिए। उदयभान ने ये भी कहा कि मुख्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है और 2021 में भी उसके खिलाफ नकली शराब का केस दर्ज हुआ था और जमानत मिल गई थी।

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे मांग ये भी कर दी कि यमुनानगर में जहरीली शराब से हुई 16 लोगों की मौत की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाए। उदयभान ने कहा कि भले ही आरोपी किसी भी पार्टी का हो, उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए। एसआईटी बनाए जाने के बारे में उनका कहना था कि अब तक जितने भी मामलों में हरियाणा सरकार ने एसआईटी बनाई, उनमें से किसी ने भी कोई रिपोर्ट नहीं दी। ऐसे में हाईकोर्ट के जज से ही जहरीली शराब कांड की जांच कराई जानी चाहिए। उदयभान ने जहरीली शराब पीकर मृत लोगों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए देने की भी मांग हरियाणा सरकार से की है। उनके बच्चों को मुफ्त शिक्षा की मांग भी उठाई।

liquor bottles
प्रतीकात्मक तस्वीर।

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने ये आरोप भी लगाया कि पूरे राज्य में नशे का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। उन्होंने नशे के ऐसे कारोबार पर तत्काल रोक लगाने के लिए कदम उठाने की मांग की और कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और कोई सियासत ऐसे मामलों में न की जाए। उदयभान ने पुलिस पर भी सवाल उठाए और कहा कि वो अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती। कुल मिलाकर कांग्रेस ने अपने नेता के जहरीली शराब कांड में फंसने के बाद उल्टे ही बीजेपी सरकार पर आरोप लगा दिए हैं। ऐसे में राज्य की पहले से गरमाई सियासत के आने वाले दिनों में और गरम होने के पूरे आसार दिख रहे हैं।