newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, रोजगार देने वाली इस सड़क की ये है खासियत, देखिए शानदार Photos

मोदी ने ही इस एक्सप्रेस-वे की आधारशिला 29 फरवरी 2020 को रखी थी। इस प्रोजेक्ट को फरवरी 2023 में पूरा होना था, लेकिन उससे पहले ही 28 महीने में प्रोजेक्ट को उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी UPIDA ने पूरा कर लिया। ये एक्सप्रेस-वे 7 जिलों से होकर बना है। इसकी लंबाई 296 किलोमीटर है। प्रोजेक्ट की पूरी लागत करीब 14850 करोड़ रुपए है।

जालौन। पीएम नरेंद्र मोदी आज बुंदेलखंड के विकास की नई तामीर रखेंगे। वो आज यूपी के जालौन पहुंचेंगे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी दिल्ली से करीब साढ़े 10 बजे कानपुर के चकेरी हवाईअड्डे पर विमान से पहुंचेंगे। वहां यूपी के सीएम योगी और गवर्नर आनंदीबेन पटेल उनका स्वागत करेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए मोदी जालौन जाएंगे और वहां 11 बजे से साढ़े 12 बजे तक का उनका कार्यक्रम है। जालौन जिले की उरई तहसील के कैथरी गांव में मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री ने खुद इस कार्यक्रम के बारे में उत्साह दिखाया है।

bundelkhand expressway 1

अब तक पिछड़ा रहे बुंदेलखंड इलाके में एक्सप्रेस-वे बनने से यहां की तमाम समस्याएं खत्म होंगी। मोदी ने ही इस एक्सप्रेस-वे की आधारशिला 29 फरवरी 2020 को रखी थी। इस प्रोजेक्ट को फरवरी 2023 में पूरा होना था, लेकिन उससे पहले ही 28 महीने में प्रोजेक्ट को उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी UPIDA ने पूरा कर लिया। ये एक्सप्रेस-वे 7 जिलों से होकर बना है। इसकी लंबाई 296 किलोमीटर है। प्रोजेक्ट की पूरी लागत करीब 14850 करोड़ रुपए है। फिलहाल इसे 4 लेन का बनाया गया है। ट्रैफिक बढ़ने पर इसे 6 लेन किया जा सकेगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे चित्रकूट जिले के भरतकूप के पास गोंडा गांव से इटावा जिले के कुदरैल गांव तक बना है। यहां इसे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से मिलाया गया है। चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा से होकर गुजरता ये एक्सप्रेस-वे महज 6 घंटे में दिल्ली से बुंदेलखंड पहुंचा देगा।

bundelkhand expressway 2

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक इस एक्सप्रेस-वे के अलावा बुंदेलखंड इलाके में बनी सड़कों से पिछड़े इलाकों में आर्थिक विकास को रफ्तार मिलेगी और लोगों को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। एक्सप्रेस-वे के किनारे बांदा और जालौन जिलों में औद्योगिक कॉरिडोर भी बनाए जा रहे हैं। यहां उद्योग लगेंगे। साथ ही एक्सप्रेस-वे के किनारे डिफेंस कॉरिडोर भी तैयार किया जा रहा है। जहां रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां अपने प्रोजेक्ट्स लगाएंगी। नीचे आप देखिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जुड़ी कुछ और शानदार तस्वीरें।

bundelkhand expressway 3

bundelkhand expressway 5

bundelkhand expressway 6