newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hathras Case: SIT ने सौंपी यूपी सरकार को अपनी रिपोर्ट

Hathras Gangrape Case: हाथरस गैंगरेप मामले (Hathras Gangrape Case) की जांच में जुटी एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट योगी सरकार को सौंप दी है। यूपी सरकार की ओर से इस रिपोर्ट को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान पेश किया जा सकता है।

नई दिल्ली। हाथरस गैंगरेप मामले (Hathras Gangrape Case) की जांच में जुटी एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट योगी सरकार ()को सौंप दी है। यूपी सरकार की ओर से इस रिपोर्ट को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान पेश किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक एसआईटी की रिपोर्ट डीएम की लापरवाही सामने आई है। रिपोर्ट के आधार पर डीएम के खिलाफ यूपी सरकार सख्त एक्शन लिया जा सकता है।

hathras

जानिए क्या है हाथरस विवाद

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में 14 सितंबर को एक दलित युवती के साथ गैंगरेप हुआ था। इस मामले में यूपी पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस केस की पीड़िता ने 29 सितंबर को दिल्ली की सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया था। उसके बाद प्रशासन ने जल्दबाजी दिखाते हुए उसका शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। उसके बाद इस मामले ने और तूल पकड़ लिया था।

Yogi Adityanath

इसी दौरान स्थानीय प्रशासन पर सवाल खड़े हुए थे और कुछ लोगों को सस्पेंड भी किया गया था। इस मसले पर काफी राजनीतिक बवाल हुआ था, जिसके बाद यूपी सरकार ने पूरे केस की जांच के लिए एसआईटी बनाई थी। हाथरस कांड पर गृह सचिव भगवान स्वरूप की अगुवाई में SIT बनाई गई थी, जिसने हर पहलू की जांच की।