newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू, केंद्र सरकार करे ऐलान : सत्येंद्र जैन

सत्येंद्र जैन ने कहा कि कम्युनिटी स्प्रेड की शुरुआत तब मानी जाति है जब संक्रमित होने वाला व्यक्ति कैसे संक्रमित हो गया इस बात की जानकारी न मिले। दिल्ली में आधे से ज्यादा संक्रमण के मामले ऐसे हैं जिमने संक्रमण होने के कारण का पता नहीं चल रहा है।

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में कम्युनिटी स्प्रेड की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि, सत्येंद्र जैन ने यह भी कहा कि इसे माना तब ही जाएगा जब केंद्र सरकार इसे घोषित करेगी।

Satyendar Jain

सत्येंद्र जैन ने कहा कि कम्युनिटी स्प्रेड की शुरुआत तब मानी जाति है जब संक्रमित होने वाला व्यक्ति कैसे संक्रमित हो गया इस बात की जानकारी न मिले। दिल्ली में आधे से ज्यादा संक्रमण के मामले ऐसे हैं जिमने संक्रमण होने के कारण का पता नहीं चल रहा है। ऐसे में ये कह सकते हैं कि दिल्ली में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है, लेकिन इस बात को पहले केंद्र सरकार को स्वीकरा करना होगा। तभी दिल्ली सरकार भी ये बात कह सकती है।

सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को बताया कि हम उम्मीद कर रहे थे कि निजी अस्पतालों में उपलब्ध बेड 15 दिनों तक के मरीजों के लिए पर्याप्त रहेंगे, लेकिन कोविड-19 रोगियों के लिए आरक्षित अधिकांश बेड 4-5 दिनों में ही भर गए हैं। हमें अब बेड्स की क्षमता को और बढ़ाना होगा।