newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather: दिल्ली में सताएगी गर्मी, तो UP-बिहार और उत्तराखंड में बरसेंगे बादल, जानिए IMD का अपडेट

Weather: मौसम विभाग की तरफ से जो अपडेट (Weather Update) जारी किया गया है उसके मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक लोगों को इसी तरह गर्मी से दो-चार होना होगा। वहीं, अगले कुछ दिनों में पूर्वी और पूर्वी मध्य भारत में तेज से बहुत भारी बारिश (Heavy Rainfall Alert) देखने को मिल सकती है।

नई दिल्ली। मॉनसून के बीच देश में जहां कई जगहों पर भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। तो वहीं, कई जगहों पर गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। बात देश की राजधानी दिल्ली की करें तो आज सोमवार सुबह तेज धूप से बढ़े तापमान के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की तरफ से जो अपडेट (Weather Update) जारी किया गया है उसके मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक लोगों को इसी तरह गर्मी से दो-चार होना होगा। वहीं, अगले कुछ दिनों में पूर्वी और पूर्वी मध्य भारत में तेज से बहुत भारी बारिश (Heavy Rainfall Alert) देखने को मिल सकती है।

Weather

मौसम विभाग की तरफ से जारी अपडेट के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक बारिश (Rain) की संभावना नहीं है। ऐसे में लोगों को अभी गर्मी का सितम और झेलना होगा। वहीं, आज मंगलवार को जिन जगहों पर बादल गरजेंगे उनमें पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा शामिल हैं। इसके अलावा उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिलेगी।

IMD (IMD Rainfall Alert) की तरफ से बताया गया है कि कल से 4 अगस्त तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तो कल और परसो यानी 2 और 3 अगस्त को ही तेज बारिश (Heavy Rainfall) देखने को मिल सकती है।