newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: तेलंगाना में इग्जाम सेंटर में एंट्री के दौरान हिंदू महिलाओं से उतरवाए मंगलसूत्र, मुस्लिम महिलाओं को बुर्का सहित मिला प्रवेश, भड़के लोग

Telangana: उधर वीडियो सामने आने के बाद तेलंगाना की चंद्रशेखर राव सरकार पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। केसीआर के मुस्लिम तुष्टिकरण को लेकर हिंदुओं अपना रोष प्रकट कर रहे है। रोहित गुप्ता नाम के यूजर ने केसीआर पर निशाना साधते हुए लिखा,  तेलंगाना में Group-1 परीक्षा केंद्र में बुर्का,हिज़ाब को अनुमति मिली पर चूड़ियां,पायल तथा कुंडल उतारवा ली गईं I ऐसी तेलंगाना की जिहादी सरकार को हिन्दू विरोधी ही तो कहेंगे।

नई दिल्ली। हाल ही में कर्नाटक के हिजाब विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था। हिजाब मामले पर जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस सुधांशु धूलिया ने अलग-अलग राय दी थी। जिसके बाद अब ये मामला बड़ी बेंच के भेज दिया गया। वहीं हिजाब मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर जमकर सियासत भी हुई। इसी बीच अब तेलंगाना से ताजा मामला प्रकाश में आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो तेलंगाना का है जहां परीक्षा के दौरान हिंदू महिलाओं से भेदभाव करते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है। दरअसल बीत दिनों तेलंगाना राज्य लोक सेवा परीक्षा (TSPSC) द्वारा आयोजित ग्रुप-1 की प्रारंभिक परीक्षा के दौरान हिंदू महिलाओं से मंगलसूत्र, पायल, चूड़ियां और इयररिंग्स उतरवाए गए। जबकि मुस्लिम महिलाओं को बिना रोक-टोक के इग्जाम सेंटर और बुर्का सहित प्रवेश करने दिया जा रहा है।

Karnatakas-hijab-controversy-reached-Mumbai-controversy-over-ban-on-burqa-hijab

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तरफ जहां हिंदू महिलाओं के साथ भेदभाव करते हुए प्रवेश करने से पहले एंट्री में मौजूद पुलिसकर्मी उनसे मंगलसूत्र, पायल, चूड़ियां और इयररिंग्स उतारवा रही है। जबकि दूसरी ओर मुस्लिम महिलाओं को बिना चेकिंग और बुर्का सहित परीक्षा में एंट्री करने दिया जा रहा है। वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि तेलंगाना के सीएम केसीआर मुस्लिम तुष्टिकरण कर रहे है और खुद को मुसलमानों का रहनुमा बताने की कोशिश कर रहे है। इसके साथ ही ये दिखाता है कि मुसलमानों का वोट प्राप्त करने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है। भाजपा नेता प्रीति गांधी ने अपने ट्विटर से ये वीडियो साझा किया है।

उधर वीडियो सामने आने के बाद तेलंगाना की चंद्रशेखर राव सरकार पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। केसीआर के मुस्लिम तुष्टिकरण को लेकर हिंदुओं अपना रोष प्रकट कर रहे है। रोहित गुप्ता नाम के यूजर ने केसीआर पर निशाना साधते हुए लिखा,  तेलंगाना में Group-1 परीक्षा केंद्र में बुर्का,हिज़ाब को अनुमति मिली पर चूड़ियां,पायल तथा कुंडल उतारवा ली गईं I ऐसी तेलंगाना की जिहादी सरकार को हिन्दू विरोधी ही तो कहेंगे।

मनोज नाम के एक यूजर ने लिखा, ”हम ऐसा हिन्दुस्तान नहीं देखना चाहते जहां सेक्युलरीज्म के नाम पर हमेशा हिन्दुओं को ही दबाया जाता हो।”

इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा, ”यह है नया भारत का तेलंगाना जहां एक ओर बुर्खा में महिलाएं जा रही है उसे रोकने वाला कोई नहीं है दूसरी ओर हिंदू छात्राओं से चूड़ियां कान की बालियां सारे उतरवाए जा रहे हैं।”