newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sharad Pawar: बीजेपी के साथ भतीजे अजित के जाने की चर्चा पर शरद पवार की चेतावनी, बोले- किसी ने एनसीपी तोड़ने की कोशिश की तो…

अमरावती में एक कार्यक्रम के बाद शरद पवार ने कहा कि अगर कल कोई एनसीपी को तोड़ने की कोशिश कर रहा है, तो ये उनकी रणनीति है। हमें अगर रुख अपनाना है, तो हम कड़ा रुख अपनाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि इस मुद्दे पर फिलहाल बात करना ठीक नहीं है, क्योंकि हमने अब तक इस पर कोई चर्चा नहीं की है।

अमरावती। एनसीपी चीफ शरद पवार और उनके भतीजे अजित के बीच लगता है सबकुछ ठीक नहीं है। शरद पवार ने अब बिना नाम लिए अपने भतीजे और महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार को अब कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। शरद पवार ने रविवार को अमरावती में कहा कि अगर किसी ने एनसीपी को तोड़ने की कोशिश की, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, बीते कुछ दिनों से ऐसी चर्चा हो रही है कि अजित पवार अपने कुछ सहयोगी विधायकों के साथ एनसीपी छोड़कर बीजेपी से हाथ मिला सकते हैं। अजित पवार ने इन चर्चाओं के शुरू होने से पहले डिग्री मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन भी किया था। उन्होंने ये भी कहा था कि मैं भी 100 फीसदी महाराष्ट्र का सीएम बनना चाहता हूं। अजित के इसी बयान के बाद अब शरद पवार की चेतावनी आई है।

sharad pawar 12

अमरावती में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से शरद पवार ने कहा कि अगर कल कोई एनसीपी को तोड़ने की कोशिश कर रहा है, तो ये उनकी रणनीति है। हमें अगर रुख अपनाना है, तो हम कड़ा रुख अपनाएंगे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस मुद्दे पर फिलहाल बात करना ठीक नहीं है, क्योंकि हमने अब तक इस मसले पर कोई चर्चा नहीं की है। बता दें कि शरद पवार ने भी बीते दिनों विपक्ष के खेमे में अपने एक बयान से खलबली मचा दी थी। पवार ने न्यूज चैनल से बातचीत में कहा था कि अडानी मसले पर जेपीसी बनाने से कोई फायदा नहीं होगा। उससे बेहतर तो सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ही जांच करेगी। इसके बाद कांग्रेस की नेता अलका लांबा और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट के जरिए शरद पवार पर निशाना भी साधा था।

supriya sule uddhav sharad pawar sanjay raut

वहीं, इससे पहले उद्धव ठाकरे गुट के सांसद और सामना अखबार के संपादक संजय राउत ने दावा किया कि 15-20 दिन में महाराष्ट्र में बड़ा सियासी खेल हो सकता है। संजय राउत ने शरद पवार के हवाले से ये भी कहा था कि अगर कोई एनसीपी छोड़ने का फैसला लेता है, तो वो उसका व्यक्तिगत फैसला होगा। एनसीपी कभी भी बीजेपी के साथ नहीं जाएगी। राउत का दावा था कि शरद पवार ने उद्धव ठाकरे से कहा है कि कोई भी पाला नहीं बदलना चाहता और उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। पिछले दिनों उद्धव ठाकरे ने संजय राउत के साथ पवार के घर जाकर उनसे लंबी बैठक की थी।