newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

No Confidence Motion: अविश्वास प्रस्ताव पर आज लोकसभा में बोलेंगे राहुल गांधी, अमित शाह देंगे शाम को जवाब

मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी गठबंधन के अविश्वास प्रस्ताव पर मंगलवार से लोकसभा में चर्चा हो रही है। अविश्वास प्रस्ताव पर कल यानी 10 अगस्त तक चर्चा होगी। प्रस्ताव पर चर्चा के लिए हर दिन 6 घंटे का वक्त तय किया गया है। चर्चा के बाद कल पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से विपक्ष के आरोपों का जवाब देंगे।

नई दिल्ली। मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी गठबंधन के अविश्वास प्रस्ताव पर मंगलवार से लोकसभा में चर्चा हो रही है। अविश्वास प्रस्ताव पर कल यानी 10 अगस्त तक चर्चा होगी। प्रस्ताव पर चर्चा के लिए हर दिन 6 घंटे का वक्त तय किया गया है। चर्चा के अंत में कल पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से विपक्ष के आरोपों का जवाब देंगे। वहीं, इससे पहले आज शाम करीब 5 बजे गृहमंत्री अमित शाह को अविश्वास प्रस्ताव पर बोलना है। माना जा रहा है कि आंकड़ों के जरिए अमित शाह मणिपुर में हो रही हिंसा पर विपक्ष को ही घेरने वाले हैं। आंतरिक स्थिति को ठीक रखने की जिम्मेदारी गृह मंत्रालय की होती है। ऐसे में सबकी नजर इस पर है कि मणिपुर के बारे में अमित शाह लोकसभा में क्या कहते हैं। वहीं, लोकसभा में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया है कि राहुल गांधी आज दोपहर 12 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में बोलेंगे। आज सदन में मंत्री स्मृति ईरानी को भी बोलना है। तय है कि वो राहुल गांधी पर चिरपरिचित अंदाज में निशाना जरूर साधेंगी।

rahul gandhi

मंगलवार को जब लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत हुई, तो पहले लग रहा था कि कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी बोलेंगे, लेकिन राहुल गांधी कल नहीं बोले। उनकी जगह अविश्वास प्रस्ताव देने वाले असम से सांसद गौरव गोगोई ने कांग्रेस की तरफ से मोर्चा संभाला। गौरव गोगोई के अलावा डीएमके के टीआर बालू, बीजेपी की तरफ से निशिकांत दुबे, मंत्री किरेन रिजिजू और नारायण राणे समेत कई नेताओं ने अपनी राय रखी। सपा की तरफ से डिंपल यादव ने सरकार पर तीखे हमले किए, लेकिन महंगाई के मसले पर उन्होंने आज के वक्त एक थाली की कीमत 500 रुपए बता दी और इस वजह से सोशल मीडिया में खूब ट्रोल भी हुईं।

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे ने लोकसभा में हनुमान चालीसा का पाठ भी मंगलवार को किया था। वहीं, अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा था कि उन्होंने तो महिलाओं की बात की ही नहीं। बीजेडी के पिनाकी मिश्र ने साफ कहा था कि भले ही उनकी पार्टी और बीजेपी आपस में सियासी जंग लड़ते हैं, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने ओडिशा के लिए बहुत कुछ किया है। बहरहाल, राहुल गांधी की बात करें, तो अब सबकी नजर इस पर है कि लोकसभा में वो मोदी सरकार पर किस तरह हमले करते हैं और फिर पीएम मोदी कल राहुल गांधी और विपक्षी नेताओं के इन हमलों पर किस अंदाज में पलटवार करते हैं।