newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Politics: आज से यूपी में चुनाव अभियान में जुटेंगे अमित शाह, 6 दिन में करेंगे 10 जिलों का दौरा

बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले शाह अगले 6 दिन में 10 जिलों का दौरा करेंगे। उनका दौरा पूरब से पश्चिम और अवध से बुंदेलखंड तक होगा। इन दौरों में अमित शाह ताबड़तोड़ जनसभाएं करेंगे। बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष के दौरे की शुरूआत आज कासगंज और जालौन से होगी।

लखनऊ। केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह आज से यूपी में चुनाव अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले शाह अगले 6 दिन में 10 जिलों का दौरा करेंगे। उनका दौरा पूरब से पश्चिम और अवध से बुंदेलखंड तक होगा। इन दौरों में अमित शाह ताबड़तोड़ जनसभाएं करेंगे। बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष के दौरे की शुरूआत आज कासगंज और जालौन से होगी। 28 दिसंबर को वह हरदोई, सुल्तानपुर और भदोही में जनसभाएं करेंगे। अमित शाह 30 दिसम्बर को मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित करने के बाद लखनऊ आएंगे। लखनऊ से वो उन्नाव का दौरा करेंगे। साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसम्बर को शाह पूर्वी यूपी के संतकबीर नगर में जनसभा के बाद बरेली में रोड शो करेंगे।

Amit Shah

इन जनसभाओं में खास ध्यान रखा गया है कि शाह यूपी के हर इलाके को मथें। वैसे अमित शाह को खास तौर पर बीजेपी ने पश्चिमी यूपी का प्रभार दे रखा है। इस इलाके में किसान आंदोलन की वजह से बीजेपी के खिलाफ पहले हवा थी। शाह यहां के खास लोगों से बात करके और फिर जनसभाएं करके बीजेपी के पक्ष में हवा का रुख मोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। अपनी जनसभाओं में वो केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के अलावा विपक्ष और खासकर सपा, बीएसपी के शासन के दौरान यूपी और यहां की जनता से हुए व्यवहार को मुद्दा बनाएंगे। इसके अलावा राम मंदिर, काशी और मथुरा के मुद्दे पहले से ही बीजेपी के खाते में दर्ज हैं। राम मंदिर के निर्माण को बीजेपी बड़ी उपलब्धि मान रही है।

Narendra Modi Yogi Adityanath

उधर, पीएम नरेंद्र मोदी के यूपी दौरों का खाका भी पहले से बीजेपी खींच रही है। 4 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक का प्रोग्राम पीएमओ को भेजा गया है। 4 जनवरी को मेरठ में पीएम मोदी की रैली हो सकती है। वहीं, 9 या 10 जनवरी को बीजेपी का इरादा लखनऊ में मेगा रैली का है। इस रैली को भी मोदी को संबोधित करना है। बीजेपी का इरादा इस रैली को इतना बड़ा करना है, ताकि विपक्षी दल देख लें कि यूपी में किस तरह बीजेपी का आधार है। यूपी बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक लखनऊ के रमाबाई मैदान पर रैली हो सकती है। इससे पहले राजनाथ सिंह के सीएम रहते लखनऊ के बेगम हजरतमहल पार्क में बीजेपी ने महारैली की थी। इस रैली में उस दौर में सबसे ज्यादा लोग शामिल हुए थे।