newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bharat Jodo Yatra: ‘जो मोहब्बत इनसे मिली है, वही देश में बांट रहा हूं’, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल ने साझा की सोनिया की तस्वीर, कही ये बात

Bharat Jodo Yatra: वहीं, आपको बता दें कि अभी राहुल की हाफ टीशर्ट चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर किसी ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल की चमड़ी मोटी है। इसलिए उन्हें ठंड नहीं लगती है। वहीं, बीजेपी ने राहुल की हाफ टीशर्ट पर तंज कसते हुए कहा कि अगर राहुल खुद को ठंड नहीं लगने का राज जरा सर्दी में मुस्तैद हमारे जवानों के साथ भी साझा करेंगे।

नई दिल्ली।  हरियाणा के बाद आज जैसे ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजधानी दिल्ली पहुंची तो कांग्रेस में हलचल पैदा हो गई। सोनिया गांधी से लेकर प्रियंका गांधी तक राहुल का साथ देने इस यात्रा में शामिल हुईं। इसके अलावा यात्रा में कई बड़े नेता शामिल हुए, जिसमें मल्लिकार्जुन सहित कई बड़े नेता शामिल थें। इसके अलावा अभिनेता कमल हसन भी यात्रा में शामिल हुए। यात्रा की विधिवत शुरुआत करने से पहले राहुल ने पुरानी दिल्ली स्थित निजामुद्दीन पहुंचे जहां उन्होंने चादर चढ़ाई। इसके बाद यात्रा का आगाज किया। यात्रा में जनसैलाब देखने को मिला है, जिससे यकीनन कांग्रेस नेता उत्साहित हुए। अब यह उत्साह उन्हें आगामी दिनों में चुनाव किस तरह फायदा पहुंचाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। क्या जो लोग यात्रा में शामिल हो रहे हैं, उन सभी लोगों को वो आगामी लोकसभा चुनाव में वोटों के रूप में तब्दील करने में सफल हो पाएंगे। ध्यान रहे, यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस के बीच धक्का-मुक्की जैसी स्थिति भी पैदा हो गई थी, जिसके बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया था।

इस बीच राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर यात्रा के दौरान अपनी मां सोनिया गांधी संग वाली तस्वीर भी साझा की, जिसमें उन्होंने कहा था कि जो मोहब्बत मुझे इनसे मिली है, यही मैं पूरे देश को बांट रहा हूं। ध्यान रहे, इससे पहले भी राहुल ने एक जनसभा को संबोधित करने के क्रम में बीजेपी को आड़े हाथों लेत हुए कहा था कि मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं। जिसे लेकर अब बीजेपी भी पलटवार कर चुकी है। वहीं, दिल्ली में आई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी भी शामिल हुए। राहुल ने अपनी मां को प्यार से गले भी लगाया।

इससे पहले कर्नाटक में यात्रा के दौरान सोनिया यात्रा में शामिल हुई थीं। तब उन्होंने राहुल के उनकी बढ़ी दाढ़ी मूंछों के बारे में सवाल किया था, जिस पर राहुल ने अपनी मां को हंस कर गले लगा लिया था। इसके साथ ही सोनिया ने राहुल ने उनकी हाप टीशर्ट को लेकर भी सवाल किया था, जिस पर उन्होंने कुछ नहीं कहा। बता दें, इससे पहले जब कर्नाटक में सोनिया राहुल की यात्रा में शामिल हुईं थीं, तो उस वक्त सोनिया का जन्मदिन था, जिसे सभी ने मिलकर सेलिब्रेट किया था। वहीं, आपको बता दें कि अभी राहुल की हाफ टीशर्ट चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर किसी ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल की चमड़ी मोटी है। इसलिए उन्हें ठंड नहीं लगती है। वहीं, बीजेपी ने राहुल की हाफ टीशर्ट पर तंज कसते हुए कहा कि अगर राहुल खुद को ठंड नहीं लगने का राज जरा सर्दी में मुस्तैद हमारे जवानों के साथ भी साझा करेंगे। बहरहाल, अभी तो इस यात्रा को लेकर इस बात को लेकर चर्चा का बाजार गुलजार है कि क्या वे आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से माहौल बना पाने में सफल हो पाते हैं की नहीं।

ध्यान रहे, इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राहुल को पत्र लिखकर इस यात्रा को स्थगित करने की मांग की थी या यात्रा के दौरान कोविड गाइडलाइंस का पालन करने की बात कही थी, लेकिन राहुल ने स्पष्ट कर दिया था कि इस यात्रा को विराम नहीं दिया जाएगा। जिस पर बीजेपी ने कांग्रेस नेता को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता है, तो इसके जिम्मेदार कोई और नहीं, बल्कि राहुल गांधी खुद होंगे। बहरहाल, अब आगामी दिनों में यह यात्रा किस प्रकार से आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से उपयोगी साबित हो पाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।