newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Engineer’s Day: ‘जिंदगी में कुछ डेयरिंग करना था…’, इंजीनियर्स डे पर सोशल मीडिया पर छाए Memes, देख कर नहीं रोक पाएंगे आप अपनी हंसी

Engineer’s Day: मोक्षागुंडम विश्वेश्वरैया ने ही आधुनिक भारत की रचना की थी और देश को एक नया आकार दिया था। यही वजह है कि इन दिन को इंजिनियर्स डे के रुप में मनाया जाता है। इस दिन की कितनी अहमियत है इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि ट्विटर पर इंजिनियर्स डे ट्रेंड कर रहा है। 

नई दिल्ली। हर साल 15 सितंबर को भारत में इंजिनियर्स डे मनाया जाता है। इंजीनियर्स डे को देश के महान इंजीनियर मोक्षागुंडम विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोक्षागुंडम विश्वेश्वरैया को भारत रत्न भी मिला हुआ है। मोक्षागुंडम विश्वेश्वरैया ने ही आधुनिक भारत की रचना की थी और देश को एक नया आकार दिया था। यही वजह है कि इन दिन को इंजिनियर्स डे के रुप में मनाया जाता है। इस दिन की कितनी अहमियत है इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि ट्विटर पर इंजिनियर्स डे ट्रेंड कर रहा है।

अब माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी इंजिनियर्स डे को लेकर लोगों की खासा प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। ट्विटर पर यूजर इंजिनियर्स डे पर जमकर मजेदार मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। तो चलिए आपको भी दिखाते हैं ऐसे ही कुछ मजेदार मीम्स जिन्हें देखकर आपकी भी हंसी नहीं रूक पाएगी।

यहां देखें मजेदार मीम्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Memes Trend (@_memestrend_)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Count Shout (@countshout)

भारत की पहली महिला इंजिनियर थी ललिता

अय्योलासोमायाजुला ललिता उर्फ ए ललिता भारत की पहली महिला इंजिनियर थी। इनका जन्म 27 अगस्त 1919 को चेन्नई में हुआ था। इनके पिता का नाम पप्पू सुब्बा राव था जो खुद इलेक्ट्रिक इंजिनियर के प्रोफेसर थे।