newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना टेस्टिंग किट की कीमत पर सवाल उठाकर फंसे उदित राज, ICMR ने दिया जवाब

दरअसल कांग्रेस नेता उदित राज ने अपने ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टेस्ट किट बनाने का ठेका गुजरात की एक कंपनी को दिए जाने का आरोप लगाने वाली एक सोशल मीडिया पोस्ट को शेयर किया है। उदित राज ने लिखा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट चल रही है, पता नहीं सचाई क्या है? आईसीएमआर ने इसका जवाब दिया है।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां कोरोना महासकंट के बीच लॉकडाउन खोला जाये या नहीं इस पर मंथन चल रहा है वहीं दूसरी ओर टेस्टिंग किट्स को लेकर भी सोशल मीडिया पर नये-नये दावे किए जा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता उदितराज ने कोरोना टेस्टिंग किट को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही एक पोस्ट को शेयर करते हुए किट कीमतों पर सवाल उठाए हैं। जिसके बाद कांग्रेस उदित राज अपने ही ट्वीट को लेकर खुद ही सवालों के घेरे में घिर गए। उदित राज के इस सवाल पर आईसीएमआर ने जवाब दिया है और ऐसी किसी भी जानकारी को गलत करार दिया है।

Oxford University Corona Vaccine

दरअसल कांग्रेस नेता उदित राज ने अपने ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टेस्ट किट बनाने का ठेका गुजरात की एक कंपनी को दिए जाने का आरोप लगाने वाली एक सोशल मीडिया पोस्ट को शेयर किया है। उदित राज ने लिखा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट चल रही है, पता नहीं सचाई क्या है? आईसीएमआर ने इसका जवाब दिया है।

आईसीएमआर ने इस अफवाह का जवाब देते हुए कोरोनावायरस की शुरुआती जांच के लिए इस्तेमाल होने वाली किट का दाम भी बता दिया। इसके साथ ही आईसीएमआर ने कहा कि उदित राज द्वारा शेयर की गई खबर गलत है।

आईसीएमआर ने उदितराज के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, यह गलत खबर है। आईसीएमआर ने RT-PCR के लिए 740-1150 रुपये की प्राइस रेंज तय की है और रेपिड टेस्ट के लिए 528-795 का रेट तय किया गया है। कोई भी टेस्ट किट 4500 रुपये में नहीं खरीदा जा रहा है। अगर कोई भारतीय कंपनी इससे भी कम रेट पर टेस्ट किट बनाकर देना चाहती है तो हम उसका स्वागत करते हैं। वह कंपनी आईसीएमआर से संपर्क कर सकती है।

ICMR tweet

बता दें कि कांग्रेस नेता उदित राज ने जिस सोशल मीडिया पोस्ट को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया, उसमें लिखा है, कोरोना की टेस्ट किट बनाकर 17 कंपनियां 500 रुपये प्रति किट में देने को तैयार थी, लेकिन पीएम ने रैपिड टेस्ट किट बनाने का ठेका एक गुजराती कंपनी को दे दिया जो किट 4500 रुपये में बेच रही है।