newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सड़क पर पटाखे ना फोड़ो लेकिन नमाज पर साध लेते चुप्पी’: देविकानंदन ने आमिर खान को जमकर लगाई फटकार (वीडियो)

Maharaj Devkinandan : खैर, ऐसे ही ज्वलंत मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने वाले देवकीनंदन महाराज का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे ऐसे लोगों को निशाने पर लेते हुए नजर आ रहे हैं, जो दीवाली के मौके पर पटाखा न फोड़ने को लेकर फिजूल का ज्ञान देने में मशगूल हो जाते हैं।

नई दिल्ली। दीवाली का त्योहार आने से पहले ही लोगों के ज्ञान का कारोबार अपने शबाब पर पहुंच जाता है। इनके ज्ञान की खूब चर्चा होती है। जिन लोगों ने स्कूल कॉलेज का कभी मुंह तक नहीं देखा होता है, वो भी सोशल मीडिया की दुनिया में ज्ञान देने आ जाते हैं। खासकर पिछले कुछ वर्षों से देखा जा रहा है कि दीवाली का त्योहार आने से पहले ही लोगों के ज्ञान का कारोबार अपने चरम पर पहुंच जाता है। लोग पर्यावरण, समाज, प्रदूषण और न जाने कितने ही मसलों का हवाला देकर दीवाली के मौके पर पटाखा न फोड़ने की हिदायत देते हैं। जैसा कि हम सब जानते हैं कि देश के कई शहरों में प्रदूषण फैलाने के लिए इकलौता दीवाली पर फोड़े जाने वाला पटाखा तो जिम्मेदार नहीं है, लेकिन इन सब बातों की परवाह किए बगैर लोग दीवाली के मौके पर पटाखा न फोड़ने की हिदायत देने में इस कदर मशगूल हो जाते हैं कि उन्हें कुछ सूझता ही नहीं है। शायद यह कहना गलत नहीं होगा कि ऐसे लोगों को अपने आंखों का लट्टा नहीं दिखता है और दूसरे की आंखों का तिनका दिख जाता है। खैर, ऐसे ही ज्वलंत मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने वाले देवकीनंदन महाराज का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे ऐसे लोगों को निशाने पर लेते हुए नजर आ रहे हैं, जो दीवाली के मौके पर पटाखा न फोड़ने को लेकर फिजूल का ज्ञान देने में मशगूल हो जाते हैं।

devkinandan-thakur

‘संभल जाओ, हिंदू त्योहारों के खिलाफ एक सुनियोजित साजिश’

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वे ऐसे लोगों पर जमकर बरसते हैं, जो इस तरह कथित तौर पर फालतू का ज्ञान देते हैं, लेकिन सबसे खास बात यह रही कि महाराज देवकीनंदन मशहूर अभिनेता आमिर खान पर भी निशाना साधने से नहीं चूकते हैं। उन्होंने अभिनेता के नाम का जिक्र किए बिना कहा कि ये जो नाटा सा एक्टर है, ये सनातनी धर्म का मजाक उड़ाता है। महाराज ने आमिर खान के पीके फिल्म में दर्शाए गए हिंदू धर्म के आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर आपत्ति जताते हुए उन पर निशाना साधने से नहीं चूकते हैं। आइए, आगे विस्तार से जानते हैं कि आखिर उन्होंने किस तरह आमिर खान को निशाने पर लिया है।

‘इन्हें सड़क पर पटाखा फोड़ने वाले दिखते हैं, लेकिन नमाज पढ़ने वाले नहीं’

…तो आपने देखा कि किस तरह और कैसे महाराज देवकीनंदन ने आमिर खान को निशाने पर लिया है। बता दें कि इससे पहले भी आमिर खान दीवाली पर पटाखा न फोड़ने पर विज्ञापन देने को लेकर लोगों के निशाने पर आ गए थे। दरअसल, उन्होंने विज्ञापन के जरिए लोगों को पटाखा न फोड़ने का संदेश दिया था। विज्ञापन में देखा जा सकता है कि वे सड़क पर पटाखा फोड़ रहे लोगों से कहते हैं कि यह सड़क गाड़ी चलाने के लिए है, न की पटाखा फोड़ने के लिए, लेकिन इस विज्ञापन को करने के बाद अभिनेता लोगों के निशाने पर आ गए थे। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उनके इस विज्ञापन पर लोगों ने क्या कुछ कहा था। जिस कंपनी का आमिर खान ने विज्ञापन किया था, उस कंपनी को पत्र लिखकर बीजेपी सांसद अनंद हेगड़े ने कहा कि आपकी कंपनी का हालिया विज्ञापन, जिसमें आमिर खान लोगों को सड़कों पर पटाखे नहीं चलाने की सलाह दे रहे हैं, एक बहुत अच्छा संदेश दे रहा है। सार्वजनिक मुद्दों पर आपकी चिंता के लिए सराहना किए जाने की जरूरत है। इस संबंध में, मैं आपसे सड़कों पर लोगों के सामने आने वाली एक और समस्या का समाधान करने का अनुरोध करता हूं।

‘आमिर खान के दीवाली ऐड से बिफर उठे थे लोग’