newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लखीमपुर मामले में वरुण गांधी ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘अहंकार के संदेश से पहले न्याय दिया जाना चाहिए’

Lakhimpur Case: लखीमपुर खीरी मामले में अब सुप्रीम कोर्ट ने खुद संज्ञान लिया है, जिसे लेकर आज कोर्ट में सुनवाई की जाएगी। चीफ जस्टिस एनवी रमणा, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ इस मामले में सुनवाई करेगी। दो दिन पहले ही दो वकीलों ने चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिखकर लखीमपुर खीरी में हुई इस घटना की न्यायिक जांच अपनी निगरानी में कराने के आदेश पारित करने की गुहार लगाई थी।

नई दिल्ली। बीते कई दिनों से लखीमपुर मामला चर्चा में बना हुआ है। यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई झड़प के बाद से इस मामले में राजनीति गतिविधियां भी देखी जा रही है। कई विपक्षी दलों ने इस घटना को मुद्दा बनाकर यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। वहीं इस बीच गुरुवार को भाजपा सांसद वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले हुई घटना को लेकर एक वीडियो शेयर किया जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई। उन्होंने किसानों को न्याय दिए जाने की बात कही।

lakimpur

इस वीडियो को शेयर करते हुए सांसद वरुण गांधी ने लिखा, “वीडियो बिल्कुल साफ है। हत्या के जरिए प्रदर्शनकारियों को चुप नहीं कराया जा सकता। गिराए गए किसानों के निर्दोष खून के लिए जवाबदेही होनी चाहिए और अहंकार और क्रूरता का संदेश हर किसान के दिमाग में आने से पहले न्याय दिया जाना चाहिए।”


मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान

लखीमपुर खीरी मामले में अब सुप्रीम कोर्ट ने खुद संज्ञान लिया है, जिसे लेकर आज कोर्ट में सुनवाई की जाएगी। चीफ जस्टिस एनवी रमणा, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ इस मामले में सुनवाई करेगी। दो दिन पहले ही दो वकीलों ने चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिखकर लखीमपुर खीरी में हुई इस घटना की न्यायिक जांच अपनी निगरानी में कराने के आदेश पारित करने की गुहार लगाई थी।

cm yogi