newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सउदी अरब में फंसे भारतीयों को लाने के लिए रवाना हुआ एयर इंडिया का जहाज, रात तक लौटेंगे 181 भारतीय नागरिक

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारतीय नागरिकों (ज्यादातर यात्री केरल से हैं) को अबू धाबी से लाने के लिए पहला विमान कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुआ। यह विमान कोचीन हवाईअड्डे पर रात नौ बजकर 40 मिनट पर 177 व्यस्क और चार नवजात बच्चों को लेकर पहुंचेगा।

नई दिल्ली। कोरोना काल में भारत अपने नागरिकों की मदद में आगे आया है। विदेश में फंसे नागरिकों को भारत लाने का काम तेजी से चल रहा है। इसी सिलसिले में एयर इंडिया एक्सप्रेस (एआईइ) का पहला विमान गुरुवार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर को चीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से रवाना हुआ। ताजा जानकारी के मुताबिक यह विमान अबू धाबी पहुंच चुका है।

Vande Bharat Mission

सउदी अरब में फंसे भारतीय नागरिकों में से अधिकतर केरल के हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारतीय नागरिकों (ज्यादातर यात्री केरल से हैं) को अबू धाबी से लाने के लिए पहला विमान कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुआ। यह विमान कोचीन हवाईअड्डे पर रात नौ बजकर 40 मिनट पर 177 व्यस्क और चार नवजात बच्चों को लेकर पहुंचेगा।

इसी तरह एक और विमान कोझिकोड़ से रवाना किया गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस का ये दूसरा विमान कोझिकड हवाई अड्डा से दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर रवाना किया गया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 13 विमानों से पांच दिन के भीतर 2,000 लोग राज्य पहुंचेंगे। उनकी कड़ी छानबीन की व्यवस्था की गई है। हवाईअड्डे पर थर्मल जांच से लेकर बाद में उन्हें क्वारंटीन करने के भी इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही नौसेना के दो जहाज फंसे नागरिकों को लाने के लिए मंगलवार को मालदीव के लिए रवाना हो चुके हैं।

केंद्र सरकार ने इसके लिए पुख्ता योजना तैयार की है। सरकार सात मई से 13 मई तक खाड़ी देशों, सिंगापुर, अमेरिका और ब्रिटेन में फंसे नागरिकों के लिए 64 विमानों का संचालन करेगी।