newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दुनियाभर में कोरोना से सबसे तेजी से लड़ रहा है भारत, 266 आईएएस अधिकारी तैयार कर रहे हैं अहम कोरोना रिपोर्ट

266 आईएएस अधिकारियों की ये टीम कोरोना के एक एक पहलुओं पर नजर बनाए हुए है। इन सभी को एक प्रश्नावली दी गई है। इस प्रश्नावली में कुल 23 बिंदु हैं।

नई दिल्ली। भारत में कोरोना से लड़ाई की रफ्तार विश्व भर में सबसे तेज नजर आ रही है। इस लड़ाई को लेकर केंद्र सरकार जल्द ही एक सर्वे रिपोर्ट लेकर आ रही है। यह सर्वे रिपोर्ट देश भर के 266 आईएएस अधिकारियों से मिले फीडबैक के आधार पर तैयार की जा रही है। ये वे आईएएस अधिकारी हैं जो पिछले पांच साल के दौरान केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में सहायक सचिव के तौर पर तैनात रह चुक हैं।

PM Modi corona live

266 आईएएस अधिकारियों की ये टीम कोरोना के एक एक पहलुओं पर नजर बनाए हुए है। इन सभी को एक प्रश्नावली दी गई है। इस प्रश्नावली में कुल 23 बिंदु हैं। इन सभी बिंदुओं में जिलावार हॉट स्पॉट की पहचान करने और तैयारियों में सुधार के लिए सुझाव भी शामिल हैं।

PM Modi Meeting

इस सिलसिले में अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में तय किया गया कि कार्मिक मंत्रालय पांच अधिकारियों की मौजूदगी वाली एक तकनीकी टीम का गठन करेगा। ये टीम कोरोना वायरस पर रोजाना की रिपोर्ट तैयार करेगी। इसके अलावा सभी केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों व राज्य सरकारों को कोरोना वायरस से जुड़ी जन शिकायतों की निगरानी में सुधार की खातिर गाइडलाइंस भी बनाकर दी जाएगी।

Corona Doctors

इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि हर विभाग और मंत्रालय को कोरोना वायरस से जुड़ी जन शिकायतों को देखने के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करनी होगी। इस अधिकारी का फोन नंबर, नाम और ईमेल आईडी विभाग या मंत्रालय की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। जनता भी कोरोना से लड़ाई में जमकर सुझाव दे रही है। Mygov.in वेबसाइट पर अब तक 46 हजार से ज्यादा सुझाव जनता की तरफ से मिल चुके हैं।