newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu-Kashmir: पकिस्तान की एक और साजिश नाकाम, भारतीय सेना ने एलओसी के पास क्वॉडकॉप्टर को किया ढेर

Jammu Kashmir: भारतीय सेना (Indian Army) ने जम्मू और कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) के समीप एक क्वाडकॉप्टर (Quadcopter) को मार गिराया। अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

श्रीनगर। भारतीय सेना (Indian Army) ने जम्मू और कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) के समीप एक क्वाडकॉप्टर (Quadcopter) को मार गिराया। अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सेना ने एक बयान में कहा, “एक क्वाडकॉप्टर (डीजेआई मेविक 2 प्रो मॉडल) को शनिवार सुबह भारतीय सेना ने कुपवाड़ा जिले में एलओसी के पास मार गिराया।”

LOC

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, घटना सुबह (शनिवार) 8 बजे की है। जब LoC पर पाकिस्तानी आर्मी का क्वाडकॉप्टर मंडरा रहा था तभी भारतीय सेना के जवानों ने इसे मार गिराया। इस क्वाडकॉप्टर का मॉडल DJI मैविक 2 प्रो है। बता दें कि क्वाडकॉप्टर का इस्तेमाल जासूसी के लिए किया जाता है। इसके जरिए तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड किए जाते हैं।

jammu2

यह पहली बार नहीं है, जब भारतीय सेना ने जम्मू एवं कश्मीर से लगी सीमा के पास क्वाडकॉप्टर मार गिराया है। जून में, बीएसएफ ने जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास हीरानगर सेक्टर में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था। सेना ने एक एम-4 यूएस राईफल समेत हथियार जब्त किए थे।

jammu

बीते महीने, रजौरी सेक्टर में आतंकी संगठन के लिए हथियारों की खेप एक ड्रोन के जरिए गिराई गई थी। इस सिलसिले में तीन आतंकवादियों को उस वक्त पकड़ा गया था, जब वह हथियारों की इस खेप को लेने जा रहे थे।