newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ISIS Targets Gujarat: मस्जिद, मजार, मंदिर, कोर्ट ये सब आईएसआईएस के निशाने पर!; गुजरात को दहलाने की साजिश का आतंकी शाहनवाज ने किया खुलासा

ISIS Targets Gujarat: शाहनवाज आलम पर 5 लाख का इनाम है और उसे दिल्ली पुलिस ने अक्टूबर 2023 में गिरफ्तार किया था।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े इस्लामिक स्टेट यानी आईएसआईएस के आतंकी शाहनवाज आलम ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। शाहनवाज आलम ने बताया है कि आईएसआईएस ने गुजरात में बड़े पैमाने पर आतंकी हमले की साजिश रची है। गुजरात में इसके लिए कई जगह की रेकी भी की गई थी। शाहनवाज आलम ने दिल्ली पुलिस और एनआईए को बताया है कि गोधरा कांड के बाद हुए दंगों का बदला लेने के लिए गुजरात में आतंकी हमले करने का प्लान आईएसआईएस ने तैयार किया। गुजरात के कई शहर आतंकियों के निशाने पर होने की बात शाहनवाज आलम ने दिल्ली पुलिस को बताई है।

terrorists

सूत्रों के मुताबिक शाहनवाज ने बताया कि उसका हैंडलर अबु सुलेमान है। उसने सुलेमान के कहने पर दो आतंकियों को अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा भेजा। शाहनवाज आलम पर 5 लाख का इनाम है और उसे दिल्ली पुलिस ने अक्टूबर 2023 में गिरफ्तार किया था। आईएसआईएस आतंकी शाहनवाज ने बताया कि दोनों आतंकी पहले अहमदाबाद में 2 दिन रुके और तमाम जगहों की रेकी की। बाजार, बोहरा समुदाय की मस्जिदों, मजार, दरगाह और साबरमती आश्रम भी आतंकी हमले के लिए उन्होंने देख रखे थे। बाद में वे गांधीनगर गए। जहां आरएसएस, वीएचपी, हाईकोर्ट, बीजेपी के दफ्तर की रेकी की। इनके फोटो और वीडियो भी लिए। टारगेट करने के लिए शाहनवाज के साथियों ने जगहों की तलाश की थी।

nia

एनआईए और दिल्ली पुलिस को शाहनवाज आलम ने बताया कि गांधीनगर और अहमदाबाद के बाद आतंकी वडोदरा गए और वहां कोर्ट, रेलवे स्टेशन के फोटो और वीडियो लिए। इशके बाद सूरत पहुंचे और वहां भी यहूदी केंद्र समेत अन्य जगहों की फोटो वगैरा खींची। सूत्रों के मुताबिक शाहनवाज ने पुलिस को बताया कि सूरत के हीरा बाजार की भी रेकी की गई। साथ ही इस्कॉन समेत कई मंदिरों को भी टारगेट करने के लिए उन्होंने चिन्हित किया। फिर वे मुंबई से होते हुए पुणे पहुंच गए। इन सभी टारगेट की जानकारी आईएसआईएस हैंडलर अबु सुलेमान को शाहनवाज ने भेज दी थी।