newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: इटली की पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, कही ये दिल छू देने वाली बात

इसके अलावा अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी ने यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर का भी उद्घाटन किया था। इसके साथ ही उन्होंने द्वारका एयरपोर्ट के विस्तारित मेट्रो का भी उद्गाटन किया। इसके बाद उन्होंने मेट्रो अधिकारियों और मुसाफिरों से भी मुलाकात की।

नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। लिहाजा आज का दिन कई मायनों में खास रहा है। पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर जहां आज विश्वकर्मा दिवस था, तो वहीं भारत ने एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को हार का स्वाद चखाकर जीत का खिताब अपने नाम किया। बता दें कि इस योजना का ऐलान प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्रचाीर से किया था। इस योजना को मूर्त रूप देने के मकसद से केंद्र की ओर से 13 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। इससे पहले वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में भी इस योजना के लिए बजट का कुछ हिस्सा संरक्षित रखा गया था।

इसके अलावा अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी ने यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर का भी उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने द्वारका एयरपोर्ट के विस्तारित मेट्रो का भी उद्गाटन किया। इसके बाद उन्होंने मेट्रो अधिकारियों और मुसाफिरों से भी मुलाकात की। यह मुलाकात बेहद ही आत्मीयपूर्ण रही। जिसकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया। उधऱ, आम से लेकर खास लोगों ने तक ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दीं। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने भी पीएम मोदी को बधाई दी। अभिनेता ने पीएम मोदी को अपने व्यस्त जीवन शैली में से कुछ वक्त निकालकर लुत्फ उठाने का भी सुझाव दिया। इसके अलावा सीमा हैदर ने भी पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया। जिसका वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।


उधऱ, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी जिसमें उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जन्मदिन की शुभकामनाएँ @नरेंद्र मोदी . एक मित्र जो भविष्य के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है और इटली के निकट एक महान राष्ट्र के इतिहास पर गर्व करता है। बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो दिनी जी-20 की बैठक में शिरकत करने इटली की प्रधानमंत्री भारत में पहुंची थी। तब उनकी पीएम मोदी से मुलाकात हुई थी। पीएम मोदी संग उनकी मुलाकात बेहद ही आत्मीयपूर्ण रही। जिसे काफी पसंद किया गया था। ध्यान दें, जी-20 बैठक के दौरान कई समझौते किए गए हैं जिन्हें अब जमीन पर उतारने की कवायद शुरू की जा चुकी है।