newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

महबूबा के बाद अब आया धारा 370 के खात्मे को लेकर उमर अब्दुल्ला का विवादित बयान, कहा ये…

Article 370: लोगों को संबोधित करते हुए उमर अब्दुल्ला(Umar Abdullah) ने क्षेत्र में विकास कार्यों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि ‘कहा हैं विकास कार्य? ऐसे कामों के शुरू होने के लिए एक साल तीन महीने का वक्त काफी होता है।’

नई दिल्ली। शुक्रवार को आर्टिकल 370 और 35ए (Article 370 & 35A) को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बगैर एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि यह जम्मू-कश्मीर के लिए सबसे बड़ी भूल है कि ऐसा कदम उठाया गया। इससे एक दिन पहले अब्दुल्ला ने ट्वीट के जरिए अपनी हिरासत का जिक्र करते हुए रूलिंग पार्टी पर आरोप लगाया था। बता दें कि अब्दुल्ला जब से हिरासत से बाहर आएं हैं तब से वो केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से ही नजरबंद कर दिया गया था। उनके साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला को भी नजरबंद किया गया था। फारूक अब्दुल्ला भी बाहर आने के बाद से भारत और चीन को लेकर विवादित बयान दे चुके है।

Umar abdullah

वहीं उमर अब्दुल्ला ने कार्यक्रम के दौरान मंच से कहा कि ‘वे कहते थे कि आर्टिकल 370 और 35ए हटाने से भारतीय प्रशासन से अलग रह रहे लोग पूरी तरह देश के साथ शामिल हो जाएंगे। लेकिन मैं उन्हें यह भरोसे के साथ कहना चाहूंगा कि ऐसा करने से लोग पहले से भी ज्यादा अलग-थलग हो गए हैं।’

लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्यों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि ‘कहा हैं विकास कार्य? ऐसे कामों के शुरू होने के लिए एक साल तीन महीने का वक्त काफी होता है।’ उन्होंने कहा ‘हम हमेशा यही कहेंगे कि इस गलत धारणा में न रहें कि आर्टिकल 370 और 35ए का हटाया जाना सारी परेशानियों को दूर कर देगा। यह जम्मू-कश्मीर के लिए उठाया गया सबसे गलत कदम है।’ उन्होंने बोला ‘हम हमारी जमीनों पर सुरक्षित नहीं हैं।’

Farooq Abdullah

वहीं कार्यक्रम में पहुंचे फारूक अब्दुल्ला ने भी भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि ‘अगर जम्मू-कश्मीर पाकिस्तान जाना चाहता, तो उन्होंने यह 1947 में ही कर लिया होता। कोई उन्हें नहीं रोक सकता था।’ उन्होंने कहा ‘हमारा देश महात्मा गांधी का देश है, न कि बीजेपी का भारत।