newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राहुल गांधी को अब योगी ने दिया ‘आम’ से जवाब, कांग्रेस सांसद ने फलों के राजा के बारे में कही थी ये बात

UP Mango: दरअसल, राहुल ने अपनी पसंद में दक्षिण का आम बताया था। बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजे में राहुल गांधी यूपी के अमेठी में स्मृति ईरानी के मुकाबले आउट हो गए थे और केरल से चुनाव जीते थे।

लखनऊ। आम को फलों का राजा कहा जाता है। अब फलों के इसी राजा की पसंदगी और नापसंदगी के मसले पर कांग्रेस और बीजेपी में जंग छिड़ गई है। बीते दिनों कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि उन्हें यूपी के आम पसंद नहीं हैं। इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें विभाजनकारी राजनीति पसंद होने की बात कही थी। अब योगी ने इसी आम के जरिए राहुल पर नए सिरे से निशाना साधा है। राहुल पर निशाना साधने के लिए योगी ने लखनऊ के करीब मलिहाबाद की मशहूर दशहरी आम के अलावा लंगड़ा और चौसा प्रजाति के आमों को अपना हथियार बनाया है। योगी ने पीएम नरेंद्र मोदी समेत सभी केंद्रीय मंत्रियों को यूपी के स्वादिष्ट आम भेजे हैं। इनके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के सीएम को भी यूपी के आम भेजे गए हैं। विपक्ष शासित राज्यों के सीएम को योगी सरकार ने आम नहीं भेजे हैं।

आम के साथ सभी को भेजे गए पत्र में योगी ने लिखा है, ‘लखनऊ के करीब मलिहाबाद है। यहां के आम स्वादिष्ट और मिठास से भरे हुए हैं। आपको भी जरूर इनका स्वाद पसंद आएगा।’ योगी की इस ‘आम’ सियासत पर अभी कांग्रेस का कोई बयान नहीं आया है।

दरअसल, राहुल ने अपनी पसंद में दक्षिण का आम बताया था। बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजे में राहुल गांधी यूपी के अमेठी में स्मृति ईरानी के मुकाबले आउट हो गए थे और केरल से चुनाव जीते थे। अमेठी से राहुल की हार के बाद से गांधी परिवार का कोई भी सदस्य अमेठी नहीं गया है। इसे भी कई बार स्मृति ईरानी अमेठी जाकर कह चुकी हैं।