newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हंदवाड़ा में शहीदों का भारतीय सेना ने लिया बदला, हिज्बुल के टॉप कमांडर रियाज नायकू को उतारा मौत के घाट

इससे पहले बेगपुरा में हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नायकू के छिपे होने की सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी। घंटों चली इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे। हालांकि सेना ने अपने साथियों की शहादत का बदला ले लिया है। सेना बुधवार को पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के बेगपोरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान हिज्बुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर आतंकी रियाज नायकू को ढेर कर दिया है। इसे हंदवाड़ा में भारतीय जवानों की शहादत का बदला माना जा रहा है।

Indian Army

पुलवामा में जारी एनकाउंटर के बीच श्रीनगर में मोबाइल और इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। इसके अलावा अवंतिपोरा के शरशाली खिरयू में भी दो आतंकियों को मार गिराया गया है।

इससे पहले बेगपुरा में हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नायकू के छिपे होने की सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी। घंटों चली इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली।

Riyaz Naikoo

8 जुलाई, 2016 को अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पोस्टर बॉय और कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद रियाज नायकू ने हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर के रूप में कमान संभाली थी। नायकू के सिर पर 12 लाख रुपये का इनाम है।

Riyaz Naikoo

आतंकवादी रैंक में शामिल होने से पहले नायकू ने एक स्थानीय स्कूल में गणित शिक्षक के रूप में काम किया था। 33 साल की उम्र में बंदूक उठाने से पहले उसे गुलाबों की पेंटिंग करने के शौक के लिए जाना जाता था।