newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: आपस में भिड़ गये सपा नेता, चले लात-घूसे, विधायक समेत 4 के खिलाफ केस दर्ज

UP: समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रमुख महासचिव राज नारायण बिंद के स्वागत में सपा के कई नेता अपने समर्थकों के साथ काफिले में शामिल थे। इसी बीच काफिले में शामिल वाहनों को ओवरटेक करने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं के दो गुट आपस में भिड़ गए और दोनों गुटों बीच जमकर मारपीट हुई।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीति उफान पर है। बड़े-बड़े नेता अब गावों और छोटे शहरों का रुख करने लगे हैं। इसी बीच जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी महासचिव राजनारायण बिंद जौनपुर जा रहे थे, तब सपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। सपा कार्यकर्ताओं के दो गुट में हुई इस मारपीट का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सपा नेताओं के बीच जमकर हुई मारपीट!
दरअसल शनिवार शाम  जौनपुर के लखौआ बाजार में सपा के दो नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए और जमकर लात-घूसे चले। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। वायरल हो रहे वीडियो में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव बीच-बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अब इस मामले में बक्शा पुलिस ने मल्हनी से सपा विधायक सहित चार नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

काफिले में शामिल होने को लेकर हुई मारपीट!
खबरों की मानें तो, शनिवार शाम समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रमुख महासचिव राज नारायण बिंद के स्वागत में सपा के कई नेता अपने समर्थकों के साथ काफिले में शामिल थे। इसी बीच काफिले में शामिल वाहनों को ओवरटेक करने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं के दो गुट आपस में भिड़ गए और दोनों गुटों बीच जमकर मारपीट हुई।

वीडियो

दरअसल मामला गुटबाजी का है। ख़बरों के अनुसार सपा नेता डॉ. मनोज यादव ने बताया कि शनिवार को नवनियुक्त प्रदेश प्रमुख महासचिव के साथ चांदा से चले थे। लखौआ पहुंचते ही विधायक लकी यादव के समर्थक हमारी गाड़ी को ओवरटेक करने लगे। हमने गाड़ी रोककर सम्मान से लकी यादव से अपने समर्थकों से ऐसा ना करने का अनुरोध किया। लेकिन विधायक लकी यादव ने बात नहीं सुनी और बदतमीजी की। इसके बाद मामला मारपीट में बदल गया सपा नेता मनोज यादव ने सपा नेता लकी यादव पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।