newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: महिला के बालों पर थूकना जावेद हबीब को पड़ा भारी, केस दर्ज, माफी भी मांगी

Video: बीते दिन मशहूर हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब (Jawed Habi) का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर काफी वायरल हो रहा था जिसमें वह एक महिला के हेयर कट करते समय उसके सिर पर थूकते नजर आ रहे थे। इस

नई दिल्ली। बीते दिन मशहूर हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब (Jawed Habi) का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर काफी वायरल हो रहा था जिसमें वह एक महिला के हेयर कट करते समय उसके सिर पर थूकते नजर आ रहे थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही उनकी जमकर किरकिरी हो रही है। वीडियो में जावेद हबीब जिस महिला के सर पर थूकते नजर आ रहे हैं। उस महिला ने भी मीडिया के सामने आते हुए हबीब पर सरेआम मिस बिहेव करने का आरोप लगाया। महिला ने वीडियो जारी कर यह भी कहा कि अब वह किसी भी से भी बाल कटा लेगी लेकिन जावेद हबीब के पास कभी नहीं जाएगी।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद जावेद जावेद हबीब के खिलाफ हिंदू संगठनों का गुस्सा फूट गया था। लोग सोशल मीडिया पर जावेद हबीब के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। लोग उनके खिलाफ जमकर आक्रोश में जता रहे हैं साथ ही उन्हें बायकॉट करने की भी मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद अब जावेद हबीब ने इस पर माफी मांगी है।

अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर जावेद हबीब ने अपने थूकने वाले वीडियो को लेकर माफी मांगी है। उन्होंने वीडियो में कहा, “मेरे सेमिनार से कुछ लोगों को ठेस पहुँची है। हमारे सेमिनार प्रोफेशनल सेमिनार होते हैं। ये हमारे लम्बे शो होते हैं। जब शो लम्बा होता है तो थोड़ा माहौल बनाना पड़ता है। पर अगर आपको ठेस पहुँची है तो Sorry, मैं दिल से माफ़ी माँगता हूँ।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jawed Habib (@jh_hairexpert)

आपको बता दें यह पहली बार नहीं है जब जावेद हबीब ने किसी के बालों में थूक कर उसकी हेयर कटिंग की हो। इससे पहले का भी उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह किसी दूसरी लड़की के बालों पर थूकते हुए नजर आ रहे हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को पत्र लिखा है और जावेद हबीब के खिलाफ एक्शन की मांग की है। साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग ने जावेद हबीब को नोटिस भी जारी किया है।