newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

JN.1 Case in Delhi: दिल्ली में JN.1 वैरिएंट का पहला मामला, अब तक इतने राज्यों में पसार चुका है अपने पैर

नई दिल्ली। अगर आप अपने मन में ये धाराणा पाल बैठे हैं कि कोरोना अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है और आप अपनी मनमर्जी से अपनी जिंदगी जी सकते हैं, तो थोड़ा संभल जाइए, क्योंकि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। उसने सिर्फ अपना भेष बदला है और उसका यह नया भेष कितना …

नई दिल्ली। अगर आप अपने मन में ये धाराणा पाल बैठे हैं कि कोरोना अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है और आप अपनी मनमर्जी से अपनी जिंदगी जी सकते हैं, तो थोड़ा संभल जाइए, क्योंकि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। उसने सिर्फ अपना भेष बदला है और उसका यह नया भेष कितना घातक है? इस सिलसिले में चिकित्सक जांच में जुटे हुए हैं। इसी बीच पिछले कुछ दिनों से कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 काफी चर्चा में है। खबर है कि कई राज्यों में यह अपने पैर पसार चुका है। वहीं, अब दिल्ली में इससे एक व्यक्ति पीड़ित हो चुका है, जिसके बाद अब एक बार फिर चिकित्सकों के बीच सतर्कता का माहौल है।

आपको बता दें कि कोरोना का JN.1 वैरिएंट काफी तेजी से फैला रहा है। अब तक यह कई राज्यों को अपनी जद में ले चुका है, जिसमें कर्नाटक से 34, गोवा से 14, महाराष्ट्र से 9, केरल से 6, राजस्थान से 4, तमिलनाडु से 4 और तेलंगाना से 2 शामिल हैं। मुख्तलिफ सूबों से 109 मामले सामने आ चुके हैं। फिलहाल, सभी मरीजों को आइसोलेट किया जा रहा है।

CORONA

वहीं, नीति आयोग के स्वास्थ्य डॉ वी के पॉल ने कहा कि इस वैरिएंट की जांच की जा रही है और इसके साथ ही यह पता लगाने का भी प्रयास किया जा रहा है कि आखिर कैसे इससे लोगों को बचाया जाए? हालांकि, चिकित्सक कर्मियों ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। अगर ऐसी कोई भी आपताकालीन स्थिति पैदा होती है, तो हम 92 फीसद लोगों को उपचार घर से ही कर सकेंगे, महज 9 फीसद मरीजों को अस्पताल में लाने की स्थिति पैदा हो सकती है।