newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Joseph Mar Thoma Passed Away: ईसाई समुदाय के आध्यात्मिक प्रमुख जोसेफ मार थोमा का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख

Joseph Mar Thoma Passed Away: केरल के थिरुवल्ला जिले में रविवार तड़के मरथोमा ईसाई समुदाय (Marthoma Christian community) के आध्यात्मिक प्रमुख जोसेफ मार थोमा का निधन (Joseph Mar Thoma Passed Away) हो गया है। वे 90 साल के थे।

नई दिल्ली। केरल के थिरुवल्ला जिले में रविवार तड़के मरथोमा ईसाई समुदाय (Marthoma Christian community) के आध्यात्मिक प्रमुख जोसेफ मार थोमा का निधन (Joseph Mar Thoma Passed Away) हो गया है। वे 90 साल के थे। वे 2007 से मारथोमा ईसाई समुदाय के प्रमुख थे। पीएम मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। बता दें कि जून की शुरुआत में मोदी ने उनके 90वें जन्मदिन के अवसर पर समारोहों का उद्घाटन किया था।

Joseph Mar Thoma

पीएम मोदी ने लिखा, ”जोसेफ मार थोमा एक असाधारण शख्स थे। उन्होंने मानवता की सेवा की और गरीब व दलित के जीवन में सुधार लाने के लिए बहुत मेहनत की। उनमें सुहानुभूति और विनम्रता भरी हुई थी। उनके नेक आदर्शों को हमेशा याद किया जाएगा।”

बता दें कि मारथोमा ईसाई समुदाय के बहुत सारे अनुयायी हैं। इनमें से कई जोसेफ मार थोमा को एक ऐसे नेता के तौर पर देखते हैं जो दूरदृष्टि और करुणा के साथ मानवता की भलाई के लिए खड़े रहते हैं। मारथोमा सीरियन चर्च केरल में स्थित एक सुधारित प्राच्य सीरियाई चर्च है। मारथोमा ईसाई समुदाय के सदस्यों का मानना है कि वे सेंट थॉमस के वंशज हैं, जो यीशु मसीह के 12 ईसाई धर्म के प्रचारकों में से एक हैं। यह स्वदेशी चर्च देश में कई शैक्षिक और स्वास्थ्य संस्थान भी चलाता है।