newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

केजरीवाल तो कर रहे थे चुनाव प्रचार लेकिन उनके तरीके से उड़ गया उनका मजाक, वीडियो वायरल

दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार कर रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक चुनाव प्रचार की महाभारत जारी है। हर पार्टी खुद को दूसरे से बेहतर बनाने में जुटी है।

नई दिल्ली। दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार कर रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक चुनाव प्रचार की महाभारत जारी है। हर पार्टी खुद को दूसरे से बेहतर बनाने में जुटी है। ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सऐप के बाद अब टिकटॉक वीडियो की भी एंट्री चुनाव प्रचार में हो गई है।

बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सड़क के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी चुनाव प्रचार को लेकर लड़ाई जारी है। बीजेपी, आप और कांग्रेस न केवल पब्लिक के सामने रैलियों और चुनावी सभाओं में एक दूसरे के खिलाफ हमलावर हो रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया भी अलग-अलग से ये राजनीतिक दल लोगों के बीच पहुंचकर एक दूसरे को पछाड़ने में तुले हैं।

वहीं दूसरी ओर भाजपा और आप के बीच एक अलग ही घमासान देखने को मिल रहा है। घमासान दोनों पार्टियों का मजाक बना कर चल रहा है।

जहां एक तरफ केजरीवाल की एक रैली का वीडियो टिकटॉक पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं दूसरी ओर भाजपा ने केजरीवाल का एक बार फिर मजाक बनाया है। बता दें, हाल ही में अरविंद केजरीवाल की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया था। जिसमें अपनी सरकार के 5 सालों के काम बताने के लिए खुद लोगों के घर जानें की बात केजरीवाल कह रहे हैं।

टिक-टॉक वीडियो वायरल

दरअसल केजरीवाल की एक रैली का वीडियो टिकटॉक पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि केजरीवाल की रैली में एक शख्स ने पीएम मोदी का मुखौटा पहन लिया। पीछे-पीछे सीएम केजरीवाल चल रहे हैं और आगे-आगे शख्स ने चलते हुए नरेंद्र मोदी का मुखौटा पहन लिया। हालांकि, ये वीडियो कहां का है इसकी पृष्टि नहीं हुई।

भाजपा ने उडाया केजरीवाल का मजाक

https://www.facebook.com/BJP4Delhi/videos/520204268622160/

वहीं दूसरी ओर भाजपा की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है, की ‘रहने दीजिए, ‘आप’ से न होगा…’ वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति केजरीवाल से शिकायत करते हुए नजर आ रहा है। साथ ही ये भी कहा गया है कि झूठे वादे किए गए हैं। जैसे मौहल्ला क्लीनिक का झूठ, सस्ती दवाईयों का झूठ, अस्पताल में बेड बढ़ाने का झूठ और अंत में व्यक्ति कहता है रहने दीजिए आप से नहीं मोदी जी से होगा। गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी की ओर से लगातार हमला किया जा रहा है।