newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajnath Singh Manipur Visit: पुलावामा की बरसी पर कारगिल शहीद के घर पहुंचे रक्षा मंत्री, चुनाव प्रचार के बीच निकाला समय (वीडियो)

Rajnath Singh Manipur Visit: दरअसल सोमवार को इंफाल (Imphal) में राजनाथ सिंह ने कारगिल युद्ध में जान गंवाने वाले भारतीय सेना (Indian Army) के जवान युमनाम कलेशोर घर पहुंचे। जहां उन्होंने शहीद के परिवारजनों से मुलाकात और खाना भी खाया।

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) पार्टी का प्रचार करने के लिए मणिपुर (Manipur) पहुंचे है। बता दें कि मणिपुर में विधानसभा चुनाव (Manipur Assembly Election 2022) दो चरणों में होने हैं। पहले चरण का मतदान 28 फरवरी को होगा, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 मार्च को होगी। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएगे। वहीं चुनाव की तारीख करीब आने के साथ ही राजनीतिक दलों ने प्रचार भी तेज कर दिया गया है साथ ही तमाम दल एक दूसरे पर जुबानी हमला भी कर रहे है। इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पार्टी का प्रचार करने के लिए मणिपुर में है। लेकिन चुनावी प्रचार के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल युद्ध में देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले भारतीय सेना के जवान युमनाम कलेशोर (Yumnam Kalleshor Kom) का सम्मान किया है।

दरअसल सोमवार को इंफाल (Imphal) में राजनाथ सिंह ने कारगिल युद्ध में जान गंवाने वाले भारतीय सेना (Indian Army) के जवान युमनाम कलेशोर घर पहुंचे। जहां उन्होंने शहीद के परिवारजनों से मुलाकात और खाना भी खाया। इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह भी मौजूद रहे।

बता दें कि कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के 562 जवान शहीद हुए थे, जबकि 1300 से ज्यादा घायल हुए थे। तकरीबन 2 महीने से ज्यादा चले इस युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को धूल चटाई थी और कारगिल की चोटियों में भारत का तिरंगा लहराया था। 26 जुलाई 1999 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस युद्ध में भारत की जीत का ऐलान किया था। जिसके बाद अब 26 जुलाई का दिन करगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।