newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: दिल्लीवासियों की चिंता छोड़ केजरीवाल जयपुर में लेंगे ‘स्वास्थ्य लाभ’, लोगों ने की खिचाईं, कहा-यह कौन सी साधना है?

Rajasthan: आशुतोष नाम के यूजर ने लिखा, मतलब लक्ज़री रिसोर्ट में दस दिन छुट्टी मनाने निकल लिए और उसका खर्च दिल्ली की जनता देगी। ये आदमी काम तो एक नहीं करता लेकिन छुट्टी मनाने में कभी पीछे नहीं रहता।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार सीएम केजरीवाल अपने राजस्थान दौरे को लेकर चर्चा में है। एक तरफ जहां देशभर में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। वहीं अरविंद केजरीवाल दिल्लीवासियों की फ्रिक छोड़ राजस्थान की राजधानी में जयपुर में विपश्यना साधना केंद्र में 10 दिन तक रहेंगे। वह यहां स्वास्थ्य लाभ लेंगे। इसकी जानकारी दिल्ली सीएमओ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट के जरिए दी।

जैसे ही ये खबर सामने आई है अरविंद केजरीवाल सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए। लोगों ने सीएम केजरीवाल के राजस्थान दौरे को लेकर  जमकर खिचाईं कर डाली। आशुतोष नाम के यूजर ने लिखा, मतलब लक्ज़री रिसोर्ट में दस दिन छुट्टी मनाने निकल लिए और उसका खर्च दिल्ली की जनता देगी। ये आदमी काम तो एक नहीं करता लेकिन छुट्टी मनाने में कभी पीछे नहीं रहता।

एक अन्य यूजर ने लिखा, यह कौन सी साधना है?किसी को मालूम है तो बताने की कृपा करें।

सीबी शुक्ला नाम के यूजर ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए लिखा,  10 दिन की मौज मस्ती। दिल्ली गई भाड़ में! वो तो पहले भी थी।