newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who is Isudan Gadhvi: जानिए कौन हैं टीवी पत्रकार इसुदान गढ़वी जिसे AAP ने गुजरात में बनाया CM फेस

Who is Isudan Gadhvi: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को गुजरात के लिए सीएम कैंडिडेट के नाम की घोषणा कर दी है। गुजरात में केजरीवाल ने एक टीवी पत्रकार पर दांव चला है। केजरीवाल ने इसुदान गढ़वी को राज्य का सीएम फेज बनाया हैं।

नई दिल्ली। गुजरात विधान चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ राज्य में चुनावी बिगुल भी बज गया है। राज्य में 2 चरण में चुनाव होने हैं। पहले फेस के लिए 1 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होनी हैं, जबकि चुनाव के नतीजे 08 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। वहीं इस बार का गुजरात चुनाव दिलचस्प होने जा रहा है। भाजपा, कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी राज्य में चुनाव लड़ने जा रही है। जिसके बाद मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है। इसी बीच गुजरात में पहली बार चुनाव लड़ने जा रही आप भी लोगों को दिल्ली और पंजाब का मॉडल लागू करने की बात कह रही है। इसके अलावा दिल्ली और पंजाब की तर्ज पार्टी ने राज्य के सीएम फेज का ऐलान कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को गुजरात के लिए सीएम कैंडिडेट के नाम की घोषणा कर दी है। गुजरात में केजरीवाल ने एक टीवी पत्रकार पर दांव चला है। केजरीवाल ने इसुदान गढ़वी को राज्य का सीएम फेज बनाया हैं।

हालांकि इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि आम आदमी पार्टी गुजरात में गोपाल इटालिया को भी सीएम फेज के तौर पर पेश कर सकती हैं। लेकिन बीते दिनों जिस तरह से गोपाल इटालिया ने पीएम मोदी के खिलाफ अर्मादित टिप्पणी की थी उसे देखकर लगता है कि सीएम केजरीवाल ने इटालिया का पत्ता काट दिया।

तो चलिए आपको बताते है कि कौन हैं इसुदान गढ़वी जिसे केजरीवाल ने राज्य में मुख्यमंत्री कैंडिडेट घोषित किया है-

जानिए कौन हैं इसुदान गढ़वी –

बता दें कि नेता बनने से पहले इसुदान गढ़वी एक मशहूर टीवी पत्रकार रह चुके हैं।  उनका जन्म 10 जनवरी, 1982 को जामनगर जिले के पिपलिया गांव में हुआ है। गढ़वी किसान परिवार से ताल्लुक रखते है उनके पिता खेराजभाई खुद किसान है। साल 2021 में वो आम आदमी पार्टी से जुड़े। इसुदान AAP के संयुक्त महासचिव भी हैं। मई 2022 में उन्होंने पार्टी को मजूबत करने के लिए परिवर्तन यात्रा भी निकाली थी। उन्होंने राज्य में 150 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा किया था।