newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

घर से गाड़ी चोरी होने पर बोले कुमार विश्वास- ‘फ़ॉर्च्यूनर चोरी हुई है फ़ॉर्च्यून नहीं’

आपको बता दें कि गाड़ी की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें संभावित जगहों पर तलाशी कर रही हैं। पुलिस आवास के आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

नई दिल्ली। शुक्रवार की रात कुमार विश्वास के गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित आवास के बाहर से उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरी हो जाने पर कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा कि, फ़ॉर्च्यूनर चोरी हुई है फ़ॉर्च्यून नहीं। आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस ने कई टीमें गठित की हैं और जांच कर रही है।

Kumar Vishvas Toyota Fortuner

बता दें कि गाड़ी चोरी होने पर इसकी खबर मीडिया में फैल गई। जिसपर कुमार विश्वास ने ट्विटर पर लिखा कि, “फ़ॉर्च्यूनर” चोरी हुई है “फ़ॉर्च्यून” नहीं चिल मारो यार ❤️ “प्यार” और “संस्कार” सलामत रहें, “कार” बहुत मिलेगीं।”

Kumar Vishwas

वैसे माना जा रहा है कि ये मामला कुमार विश्वास जैसी हाई प्रोफाइल हस्ती से जुड़ा है तो ऐसे में पुलिस पर जल्द से जल्द गाड़ी बरामद करने का दबाव है। आपको बता दें कि गाड़ी की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें संभावित जगहों पर तलाशी कर रही हैं। पुलिस आवास के आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

कुमार के इस ट्वीट पर लोगों ने इस तरह से जवाब दिए..

up police

हालांकि पुलिस अभी तक चोरों की पहचान नहीं कर पाई है। गौरतलब है कि कुमार विश्वास कविता के मंच के बड़े नाम हैं। देश-विदेश में कुमार विश्वास लगातार मंचों पर सक्रिय रहते हैं, साथ ही साहित्य जगत के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले कवि भी कुमार विश्वास हैं। साहित्य से इतर सामाजिक मुद्दों पर भी कुमार विश्वास तगातार सरकारों को घेरते रहते हैं।

Kumar Vishwas Arvind kejrwal

इन दिनों कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी को लेकर अपने बागी सुर छेड़े हुए हैं। कई मौकों पर उन्होंने केजरीवाल का ट्वीट के जरिए विरोध भी किया है। आम आदमी पार्टी(AAP) और अन्ना आंदोलन से कभी जुड़े रहे कुमार विश्वास अब बागी सुर रखते हैं। लगातार वे अरविंद केजरीवाल सरकार पर हमलावर रहे हैं। राज्यसभा सीट को लेकर हुआ मतभेद अब तक खत्म नहीं हुआ है। AAP के शुरुआती दिनों में कुमार विश्वास पार्टी के सबसे ज्यादा सक्रिय नेताओं में से एक रहे हैं।