newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मध्यप्रदेश कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, दीपक बावरिया का इस्तीफा मंजूर

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश के प्रभारी पद से दीपक बाबरिया द्वारा दिए गए इस्तीफे को पार्टी ने मंजूर कर लिया है। पार्टी ने मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार मुकुल वासनिक को सौंपा है।

भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश के प्रभारी पद से दीपक बाबरिया द्वारा दिए गए इस्तीफे को पार्टी ने मंजूर कर लिया है। पार्टी ने मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार मुकुल वासनिक को सौंपा है।

कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दीपक बावरिया ने स्वास्थ्य कारणों के चलते राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी के पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी हाईकमान ने उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया है और बावरिया की जगह प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार मुकुल वासनिक को दिया गया है।

पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बावरिया का इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष द्वारा मंजूर किए जाने और प्रभार वासनिक को दिए जाने की जानकारी एक विज्ञप्ति जारी कर दी है। वासनिक के पास वर्तमान में केरल, तामिलनाडु व पांडुचेरी का प्रभार है।

महाराष्ट्र के नेता हैं मुकुल वासनिक

मार्च में मध्यप्रदेश में राजनीतिक उठापटक के दौरान मुकुल वासनिक काफी एक्टिव रहे थे। जयपुर में विधायकों रखने से लेकर उनके भोपाल आने तक वह साथ रहे थे। यूपीए के सरकार में वह मंत्री भी रहे हैं। मुकुल वासनिक महाराष्ट्र से आते हैं। राजनीतिक जीवन की शुरुआत एनएसयूआई से हुई थी। वासनिक महाराष्ट्र की बुलढाना लोकसभी सीट से 25 साल की उम्र में सांसद बन थे। मुकुल वासनिक ने बुलढाना संसदीय सीट से 1984, 1991 और 1998 में लोकसभा चुनाव जीता था। 2009 में उन्होंने अपनी पारंपरिक सीट बुलढाना को छोड़ दिया और रामटेक से लोकसभा चुनाव जीता।