newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, G-23 के नेताओं के नाम नदारद

Congress: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सचिन पायलट, नवजोत सिंह सिद्धू, अभिजीत मुखर्जी (पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बेटे), मोहम्मद अजहरुद्दीन, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, कैप्टन अमरिंदर सिंह, भूपेश बघेल, कमलनाथ, अधीर रंजन चौधरी, बीके हरिप्रसाद, सलमान खुर्शीद, रणदीप सुरजेवाला, जितिन प्रसाद, आरपीएन सिंह, अब्दुल मन्नान, प्रदीप भट्टाचार्य, दीपा दासमुंसी, एएच खान चौधरी, दीपेन्द्र हुड्डा, अखिलेश प्रसाद सिंह, रामेश्वर, आलमगीर आलम, पवन खेरा, बीपी सिंह का नाम भी शामिल है।

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की तरफ से पश्चिम बंगाल चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों के नाम वाली लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में सोनिया गांधी समेत 30 कांग्रेसी नेताओं के नाम शामिल हैं। लेकिन इस सब के बीच चौंकाने वाली बात तो यह है कि कांग्रेस के फैसले पर सवाल उठानेवाले पार्टी के G-23 वाले वरिष्ठ नेताओं के नाम इस सूची से गायब हैं। ये 23 नेता कांग्रेस पार्टी के फैसलों पर लगातार सवाल उठाते रहे हैं। इसके साथ ही इनमें से कई नेताओं को पार्टी की तरफ से इसलिए भी किनारा लगाया गया है क्योंकि इन्होंने हाल में पीएम मोदी और उनके सरकार के कामकाज की जमकर तारीफ की। वहीं  हाल ही में पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का SFI के साथ किए गए गठबंधन को लेकर भी कांग्रेस आलाकमान पर आनंद शर्मा ने सावल दाग दिए थे। जिसके बाद कोहराम मच गया था।

Congress

ये G-23 वाले नेता वहीं हैं जो कांग्रेस आलाकमान के काम करने के तरीके और फैसलों पर आपत्ति जताते रहे हैं। कांग्रेस की तरफ से जो स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई है उसमें पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ-साथ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का नाम भी शामिल है।


इसके अलावा लिस्ट में सचिन पायलट, नवजोत सिंह सिद्धू, अभिजीत मुखर्जी (पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बेटे), मोहम्मद अजहरुद्दीन, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, कैप्टन अमरिंदर सिंह, भूपेश बघेल, कमलनाथ, अधीर रंजन चौधरी, बीके हरिप्रसाद, सलमान खुर्शीद, रणदीप सुरजेवाला, जितिन प्रसाद, आरपीएन सिंह, अब्दुल मन्नान, प्रदीप भट्टाचार्य, दीपा दासमुंसी, एएच खान चौधरी, दीपेन्द्र हुड्डा, अखिलेश प्रसाद सिंह, रामेश्वर, आलमगीर आलम, पवन खेरा, बीपी सिंह का नाम भी शामिल है।

Sonia Rahul Manmohan

ऐसे में एक बार कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी होते ही पार्टी के अंदरूनी कलह की बात की पुष्टि हो गई है। इस सूची में G-23 के नेताओं के नाम ना होने से इस बात ने भी जोर पकड़ लिया है कि पार्टी को G-23 के नेता के बयान भा नहीं रहे हैं। ऐसे में पार्टी की तरफ से इन नेताओं से किनारा किया जा रहा है।