newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

20 अप्रैल से लागू होने वाले निर्देश बुधवार को होंगे जारी : जावड़ेकर

जावड़ेकर ने कहा, “कल यानी बुधवार को आगे 20 अप्रैल के बाद के लिए दिशा-निर्देश सरकार जारी कर देगी। लेकिन अभी से एक सप्ताह के दौरान बेहद सख्ती से लॉकडाउन का पालन करना होगा।”

Union HRD Minister Prakash Javadekar

नई दिल्ली। सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को दूरदर्शी और मार्गदर्शक बताते हुए लोगों से आग्रह कर कहा कि वे प्रधानमंत्री के संकल्प को मानें। उन्होंने कहा, “अगर जनता सख्ती से 19 दिन और लॉकडाउन का पालन करेगी, तो कोरोना के खिलाफ जंग को जीता जा सकता है।”

Union Minister Prakash Javadekar

प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर बात करते हुए सूचना प्रसारण मंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री जनता के साथ विश्वास और संवाद कायम करने वाले नेता के रूप मे दिखे। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में लोगों से सात सहयोग मांगा है। इससे साफ है कि वे समाज के सभी वर्गों के प्रति चिंता रखते हैं, खासकर गरीब दिहाड़ी मजदूरों और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का वो खास ख्याल रख रहे हैं।”

जावड़ेकर ने कहा, “कल यानी बुधवार को आगे 20 अप्रैल के बाद के लिए दिशा-निर्देश सरकार जारी कर देगी। लेकिन अभी से एक सप्ताह के दौरान बेहद सख्ती से लॉकडाउन का पालन करना होगा।”

PM Narendra Modi

उन्होंने जनता से अपील कर कहा कि वे खुद दिशा निदेशरें का पालन करें, अन्यथा प्रशासन को ऐसा करना पड़ेगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी। 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा। इन जगहों पर लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है आदि का मूल्यांकन किया जाएगा।

परिणाम अच्छे रहने पर बुधवार को घोषित किए जा रहे नियमों को 20 अप्रैल से लागू किया जा सकता है। इसमें कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है। प्रकाश जावड़ेकर ने युवा वैज्ञानिकों से आग्रह कर कहा, “प्रधानमंत्री की अपील का पालन करते हुए ज्यादा से ज्यादा शोध करें। साथ ही आम जनता आयुष मंत्रालय के सुझावों का पालन करे।”

prakash javadekar

केंद्रीय मंत्री ने लोगों को यह भी याद दिलाया है कि अगर लोग 19 दिनों तक सख्ती से लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हैं, तो फिर जिंदगी आसान हो सकती है। उन्होंने कहा, “पूरी शिद्दत के साथ इन नियमों को पालन करें। सरकार को सख्ती करने का मौका न दें, कल यानी बुधवार को सरकार की ओर से मार्गदर्शक सूचनाएं आ जाएंगी, उसके बाद यह तय होगा कि कैसे लॉकडाउन में आगे बदलाव होगा।”