newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सरकार ने खरीफ फसलों का एमएसपी 50-83 फीसदी बढ़ाया : नरेंद्र सिंह तोमर

नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को कहा कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों पर अमल करते हुए सरकार ने आगामी खरीफ सीजन की 14 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 50 से 83 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है।

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को कहा कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों पर अमल करते हुए सरकार ने आगामी खरीफ सीजन की 14 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 50 से 83 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आगामी फसल वर्ष 2020-21 (जुलाई-जून) के खरीफ सीजन की 14 फसलों के एमएसपी में वृद्धि को मंजूरी दे दी।

मंत्रिमंडल के फैसले की जानकारी मीडिया को देते हुए तोमर ने कहा कि सरकार ने अपने वादे के अनुरूप फिर किसानों को उनके फसलों का वाजिब दाम दिलाने के लिए तमाम खरीफ फसलों के एमएसपी में 50 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी की है।

उन्होंने बताया, “खरीफ सीजन की प्रमुख फसल धान (कॉमन वेरायटी) का एमएसपी 50 फीसदी बढ़ाकर 1868 रुपये प्रति कुंटल कर दिया गया है। धान ग्रेड-ए का एमएसपी 1888 रुपये प्रति कुंटल तय किया गया है। फसल वर्ष 2019-20 में सरकार ने कॉमन वेरायटी ग्रेड-ए धान का एमएसपी क्रमश: 1815 रुपये और 1835 रुपये प्रति कुंटल तय किया था। दोनों के एमएसपी में 53 रुपये प्रति कुंटल की वृद्धि की गई है। ज्वार हाइब्रिड और मालदांडी का एमएसपी 70 रुपये बढ़ाकर क्रमश: 2620 रुपये और 2640 रुपये प्रति कुंटल कर दिया गया है। बाजरा और रागी का एमएसमी क्रमश 145 रुपये और 150 रुपये की वृद्धि के साथ 2150 रुपये और 3295 रुपये प्रति कुंटल तय किया है।”

वहीं, मक्का का एमएसपी 90 रुपये बढ़ाकर 1850 रुपये प्रति कुंटल कर दिया गया है। दलहनों में उड़द के एमएसपी में सबसे ज्यादा 300 रुपये प्रति कुंटल की वृद्धि की गई है, जबकि तुअर में 200 रुपये और मूंग में 146 रुपये का इजाफा किया गया है। उड़द और तुअर का एमएसपी 6000 रुपये प्रति कुंटल, जबकि मूंग का 7196 रुपये प्रति कुंटल तय किया गया है।

सभी फसलों में सबसे ज्यादा 755 रुपये की वृद्धि रामतिल यानी नाइजरसीड के एमएसपी में की गई है। इसके बाद तिल के एमएसपी में पिछले साल के मुकाबले 370 रुपये प्रति कुंटल की वृद्धि की गई है।

foodgrain production
रामतिल और तिल का एमएसपी क्रमश: 6695 रुपये और 6855 रुपये प्रति कुंटल तय किया गया है। खरीफ सीजन की सबसे प्रमुख तिलहन फसल सोयाबीन का एमएसपी 170 रुपये बढ़ाकर 3880 रुपये प्रति कुंटल तय किया गया है। वहीं, सूर्यमुखी का 235 रुपये बढ़ाकर 5885 रुपये और मूंगफली का 185 रुपये बढ़ाकर 5275 रुपये प्रति कुंटल तय किया गया है।

मध्यम रेशा कॉटन का एमएसपी पिछले साल से 260 रुपये बढ़ाकर 5515 रुपये और लंबा रेशा कॉटन का 275 रुपये बढ़ाकर 5825 रुपये प्रति कुंटल तय किया गया है। सरकार ने कृषि लागत और मूल्य आयोग यानी सीएसीपी की सिफारिश के आधार पर एमएसपी में बढ़ोतरी की है।