newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मोदी सरकार ऐसे दे रही है राहत, लॉकडाउन में मोबाइल वैन के ज़रिए घर-घर पहुंच रहे बैंक

लॉकडाउन के दौरान उपभोक्ताओं को घर पर ही सुविधा देने के उद्देश्य से इंडियन बैंक ने एक नई पहल की है।

नई दिल्ली। लॉकडाउन के दौर में मोदी सरकार जनता को राहत देने के एक के बाद एक तरीके निकाल रही है। इसी सिलसिले में बैंकों ने उपभोक्ताओं को उनके घर पर ही बैंकिंग सुविधा प्रदान करने का तरीका निकाला है। लॉकडाउन के दौरान उपभोक्ताओं को घर पर ही सुविधा देने के उद्देश्य से इंडियन बैंक ने एक नई पहल की है।

cash van

इस पहल की शुरुआत यूपी के हापुड़ से की गई है। इसके तहत मोबाइल वैन घर-घर पहुंच रही है। हापुड़ के सभी ग्रामीण वासी इंडियन बैंक की इस वैन के माध्यम से अपनी जरूरत का पैसा आसानी से निकाल सकेंगे। ऐसे ग्रामीण जिनका खाता आधार कार्ड से लिंक है वह खाता धारक इस वैन के माध्यम से अपनी जरूरत का पैसा आसानी से निकाल सकते हैं।

इस वैन में सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें इंडियन बैंक के खाता धारकों के अतिरिक्त विभिन्न बैंक के खाताधारक भी अपनी जरूरत का पैसा आसानी से निकाल सकते हैं। इसमें एक लिमिट भी तय की गई है। खाताधारक 10,000 रुपये तक की रकम ही निकाल सकते हैं। यह वैन लोकडाउन के दौरान प्रत्येक दिन हर एक गांव में जाएगी।

Narendra Modi

इससे पहले भी बैंको ने अपने कर्ज लिए ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बैंकों ने अगले तीन महीने तक अपनी क़िस्त को आगे बढ़ा दिया है, यानि ग्राहकों को अगले तीन महीने तक कर्ज की क़िस्त देने की जरुरत नहीं होगी। इस निर्णय में देश के सभी बड़े बैंक शामिल हैं। बैंको ने यह निर्णय  रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के उस आग्रह के बाद लिया हैं जिसमे सभी बैंकों से अगले तीन महीने तक कर्जदाताओं से क़िस्त नहीं लेने का आवेदन किया गया था।