newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Madhya Pradesh Assembly Election Result 2023 Updates In Hindi: मध्यप्रदेश में वोटरों ने बीजेपी को दिया आशीर्वाद, कांग्रेस की नीतियों को पूरी तरह नकारा

राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के अलावा आज ही मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आ रहे हैं। यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। जबकि, अखिलेश यादव ने सपा और मायावती ने बीएसपी के भी कई उम्मीदवार यहां मैदान में उतारे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले ये चुनाव अहम माने जा रहे हैं।

भोपाल। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के अलावा आज ही मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आ रहे हैं। यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच रहा। जबकि, अखिलेश यादव ने सपा और मायावती ने बीएसपी के भी कई उम्मीदवार यहां मैदान में उतारे। आंकड़े देखें, तो बीजेपी एक बार फिर मध्यप्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। राज्य की जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भरोसा जताया है। कांग्रेस की नीतियों को मध्यप्रदेश की जनता ने पूरी तरह नकार दिया है।

-नरसिंहपुर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल जीत चुनाव जीत गए हैं।

-भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने पार्टी की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

-बीजेपी की जीत पर भोपाल में जश्न मन रहा है। शिवराज सिंह चौहान को हनुमान जैसा दिखाने वाले पोस्टर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दूध चढ़ाया।

-मध्यप्रदेश में अब तक वोटों की गिनती में बीजेपी के पक्ष में प्रचंड जनादेश दिख रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया के जरिए मध्यप्रदेश में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने वाले समर्थकों को धन्यवाद दिया है। शिवराज ने अपनी परंपरागत बुधनी सीट से 50000 से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है।

-रहली सीट से मंत्री गोपाल भार्गव 72000 से ज्यादा वोट और दिमनी से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी चुनाव जीत गए हैं।

-बैतूल और नीमच में बीजेपी की जीत। बैतूल में हेमंत विजय खंडेलवाल जीते हैं। मध्यप्रदेश में मान्यता है कि बैतूल की सीट जो पार्टी हासिल करती है, उसी की सरकार बनती है। सिर्फ 1980 को छोड़ हर बार यही मान्यता सही साबित होती दिखी है।

-कुक्षी सीट को कांग्रेस ने जीत लिया है।

-हरसूद से मंत्री विजय शाह जीते। पत्थलगांव सीट भी बीजेपी जीत गई है।

-छिंदवाड़ा के अपने गढ़ से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जीत गए हैं।

-होशंगाबाद से बीजेपी के सीतासरण शर्मा और जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह जीते।

-शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की जनता और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को प्रणाम किया है।

-इंदौर-1 सीट से बीजेपी के उम्मीदवार और दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश के अगले सीएम के बारे में क्या कहा, सुनिए।

-मध्यप्रदेश में बीजेपी के पक्ष में लहर से खुश सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जमकर खुशी मनाई।

-भोपाल उत्तर सीट पर कांग्रेस के आतिफ अकील ने जीत दर्ज की। निवास सीट से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते हारे। खातेगांव से कांग्रेस के दीपक जोशी हारे।

-सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिला समर्थकों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की लाडली बहनों की भलाई के लिए काम करते रहेंगे।

-भोपाल में शिवराज सिंह चौहान की समर्थक महिलाओं ने ‘फूलों का तारों का…’ गीत गाया।

-नेपानगर से बीजेपी प्रत्याशी मंजू राजेंद्र दादू ने जीत हासिल कर ली। यहां से बीजेपी ने प्रत्याशी बदला था। बुरहानपुर में बीजेपी की अर्चना चिटनिस की जीत।

-सीएम शिवराज सिंह ने अपनी पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटों के साथ जनता और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।

-दतिया सीट से मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पीछे चल रहे हैं।

-रतलाम सिटी सीट से बीजेपी के चैतन्य कश्यप और बिछिया से कांग्रेस के उम्मीदवार नारायण सिंह जीते।

-निवास सीट से बीजेपी के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 17वें राउंड की काउंटिंग के बाद हार की तरफ।

-मध्यप्रदेश की कुछ सीटों का ताजा हाल देखिए…

BJP के कैलाश विजयवर्गीय 23757 वोट की लीड 5th राउंड के बाद।

BJP रमेश मेंदोला 41379 की लीड 6th राउंड के बाद।

BJP गोलू शुक्ला 2380 की लीड 6th राउंड के बाद।

BJP मालिनी गौड़ 21579 की लीड 5th राउंड के बाद।

BJP महेंद्र हार्डिया 16693 की लीड 4th राउंड के बाद।

INC जीतू पटवारी 10734 वोट से पीछे 10th राउंड के बाद।

BJP तुलसी सिलावट को 12619 की लीड 5th राउंड के बाद।

BJP उषा ठाकुर 12952 वोट की लीड 6th राउंड के बाद।

BJP मनोज पटेल 1596 से पीछे 8th राउंड के बाद।

-दिमनी से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर आगे चल रहे हैं। बीएसपी के बलबीर सिंह दिमनी सीट पर पहले आगे हो गए थे।

-मध्यप्रदेश का पहला नतीजा आ गया है। शाजापुर की कालापीपल सीट से कांग्रेस के कुणाल चौधरी चुनाव हार गए हैं। उनको बीजेपी के घनश्याम चंद्रवंशी ने 11941 वोट से हराया है। कुणाल चौधरी शिवराज सिंह चौहान की सरकार के अलावा मोदी सरकार पर लगातार निशाना साधकर चर्चा में रहते थे।

-मोदी सरकार में रेल और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव भोपाल में बीजेपी दफ्तर पहुंचे और बीजेपी को मिल रहे व्यापक जनादेश पर मिठाई खाकर और खिलाकर खुशी मनाई।

-सीएम शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर लगातार चुनाव नतीजों पर नजर रख रहे हैं।

-सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने के अभी तक लग रहे जनादेश के बाद क्या कहा, ये सुनिए।

-मध्यप्रदेश चुनाव नतीजों में बीजेपी की सुनामी के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मोदी के मन में मध्यप्रदेश और मध्यप्रदेश के मन में मोदी को ये नतीजे दिखाते हैं।

-दतिया से बीजेपी प्रत्याशी और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने क्या कहा, ये सुनिए। अभी की खबर है कि नरोत्तम मिश्रा अभी पीछे हो गए हैं।

-सोनकच्छ सीट से पूर्व मंत्री और कांग्रेस के सज्जन सिंह वर्मा भी पीछे चल रहे हैं।

-मध्यप्रदेश के रुझानों में बीजेपी की सुनामी दिखने और कांग्रेस की दुर्गति के लक्षण सामने आने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया, सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे।

-चाचौड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह अभी पीछे चल रहे हैं।

-डबरा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और ज्योतिरादित्य सिंधिया की करीबी इमरती देवी आगे चल रही हैं।

-नरसिंहपुर से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने क्या कहा, ये सुनिए।

-बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के ताजा रुझानों पर क्या प्रतिक्रिया दी, ये सुनिए।

-बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि बहुमत नहीं, मध्यप्रदेश में बीजेपी पूर्ण बहुमत हासिल करेगी। सुनिए सिंधिया ने और क्या कहा।

-मध्यप्रदेश के चुनावी रुझानों में कांग्रेस की दुर्गति दिखने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी नेताओं के साथ हालात पर विचार-विमर्श किया।

-राऊ सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पीछे चल रहे हैं। बीजेपी के फग्गन सिंह कुलस्ते और गौरीशंकर बिसेन पीछे।

-इंदौर-1 सीट से बीजेपी के कद्दावर कैलाश विजयवर्गीय आगे चल रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी और कमलनाथ भी अपनी छिंदवाड़ा सीट से आगे चल रहे हैं। नरसिंहपुर से केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल भी आगे चल रहे हैं।

-मध्यप्रदेश के चुनावी रुझानों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनता जनार्दन की जय बोला है।

– बुधनी सीट से सीएम शिवराज सिंह चौहान आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के सीएम चेहरे कमलनाथ भी आगे चल रहे हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी आगे हैं। फग्गन सिंह कुलस्ते, जयंत मलैया, विधानसभा अध्यक्ष सीतासरण शर्मा, लहार से गोविंद सिंह समेत कई दिग्गज अभी के रुझान में आगे चल रहे हैं। शिवपुरी से केपी सिंह अभी आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के अमित राय भी आगे चल रहे हैं। खरसिया से उमेश पटेल भी आगे। दिग्विजय सिंह के बेटे और कांग्रेस के जयवर्धन सिंह भी आगे चल रहे हैं।

-नरसिंहपुर से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल चुनाव नतीजे आने के दौरान घर पर पूजा-पाठ करते दिखाई दिए।

-कांग्रेस के सीएम चेहरे कमलनाथ ने शुरुआती रुझानों पर क्या कहा, ये सुनिए।

-मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के बारे में क्या कहा, ये सुनिए।

-मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू। सबसे पहले पोस्टल बैलट गिने जा रहे हैं।

-मध्यप्रदेश में वोटों की गिनती बस शुरू ही होने वाली है। हर जगह स्ट्रांग रूम की सील खोलकर ईवीएम को बाहर निकाला जा रहा है। ये नजारा इंदौर का है।

-मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी दावा किया है कि राज्य में इस बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी।

-मध्यप्रदेश समेत 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजे आने से पहले ही दिल्ली के कांग्रेस दफ्तर में कार्यकर्ताओं का मजमा लगना शुरू हो गया है। एक कार्यकर्ता ने बजरंगबली के रूप में यहां अपनी मौजूदगी से सबको आकर्षित किया।

-अपनी जीत के लिए प्रत्याशी भगवान के दरवाजे भी दस्तक दे रहे हैं। उज्जैन के नागदा खाचरौद से कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप गुर्जर ने महाकालेश्वर मंदिर जाकर पूजा की।

-मध्यप्रदेश में कांग्रेस के बड़े नेता और प्रत्याशी जीतू पटवारी ने वोटों की गिनती से पहले बीजेपी पर तमाम आरोप लगाए हैं।

-बीजेपी के प्रत्याशी और दिग्गज नेता रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि मध्यप्रदेश की जनता ने बीजेपी को आशीर्वाद दिया है।

-कांग्रेस के नेता पीसी शर्मा ने अपनी पार्टी को बहुमत मिलने का दावा किया है।

-केंद्रीय मंत्री और ग्वालियर राजघराने के ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश में बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है।

-कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और सीएम चेहरे कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने हनुमान मंदिर जाकर पिता और पार्टी की जीत के लिए प्रार्थना की।

-मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के चुनाव नतीजे आज आएंगे।

-मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्य तौर पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला हुआ है। कई सीटों पर सपा और बीएसपी ने भी उम्मीदवार उतारे थे।

-मध्यप्रदेश में साल 2018 में कांग्रेस को 114, बीजेपी को 109 और अन्य को 7 सीटें मिली थीं। 15 महीने बाद 22 कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। जिसके बाद 2020 में शिवराज सिंह चौहान फिर सीएम बने थे।

-मध्यप्रदेश में आबादी का 22 फीसदी सवर्ण हैं। जबकि 33 फीसदी ओबीसी, 21 फीसदी दलित और 8 फीसदी मुस्लिम भी मध्यप्रदेश की आबादी में हैं। इनके अलावा आबादी में 22 फीसदी हिस्सेदारी आदिवासियों की है।

-मध्यप्रदेश के बारे में कहा जाता है कि यहां 65 फीसदी वोट जाति को देखकर ही पड़ते हैं।

-मध्यप्रदेश की उन सीटों के बारे में जान लीजिए, जहां दिग्गज नेताओं ने चुनाव लड़ा है। बुधनी सीट से सीएम शिवराज सिंह चौहान के मुकाबले कांग्रेस के विक्रम मस्ताल हैं। वहीं, छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस के दिग्गज और पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ बीजेपी ने बंटी साहू को उतारा है। डबरा सीट से सिंधिया की करीबी इमरती देवी फिर बीजेपी उम्मीदवार हैं। उनके खिलाफ कांग्रेस से सुरेश राजे हैं। दतिया सीट से बीजेपी प्रत्याशी और मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को कांग्रेस के अवधेश नायक चुनौती दे रहे हैं। इंदौर-1 सीट से कैलाश विजयवर्गीय का मुकाबला कांग्रेस के संजय शुक्ला से है। सुरखी सीट से बीजेपी के गोविंद सिंह राजपूत और कांग्रेस के नीरज शर्मा आमने सामने हैं। सोनकच्छ में कांग्रेस के दिग्गज सज्जन सिंह वर्मा के सामने बीजेपी के राजेश सोनकर हैं। हरदा सीट पर बीजेपी के कमल पटेल के मुकाबले कांग्रेस के रामकिशोर दोगने हैं। लहार सीट पर कांग्रेस के डॉ. गोविंद सिंह के सामने बीजेपी के अंबरीश शर्मा और नरेला में बीजेपी सरकार में मंत्री विश्वास सारंग का सामना कांग्रेस के मनोज शुक्ला कर रहे हैं।