newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab Congress: पंजाब कांग्रेस में महाभारत, कैप्टन अमरिंदर के हाथ से आखिरकार निकली CM की कुर्सी, कुछ ही देर में दे सकते हैं इस्तीफ़ा

Punjab Congress: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई है। राज्य के मुख्यमंत्री औकैप्टन अमंरिदर सिंहर नवजोत सिंह सिद्धू में तकरार के बीच खबर है कि अमरिंदर सिंह (CM Captain Amarinder Singh) आज शाम 4 बजे इस्तीफा देंगे। कहा जा रहा है। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मिलकर सौंपेंगे इस्तीफा।

नई दिल्ली। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई है। राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमंरिदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू में तकरार के बीच खबर है कि अमरिंदर सिंह (CM Captain Amarinder Singh) आज शाम 4 बजे इस्तीफा देंगे। कहा जा रहा है। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मिलकर सौंपेंगे इस्तीफा।

पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव ऐसे में पार्टी भी राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमंरिदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रही तकरार को सुलझाने में जुट गई है। आज शाम राज्य के कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। माना जा रहा है बैठक में पंजाब कांग्रेस में बड़ा उल्टफेर देखने को मिलेगा। उधर दूसरी ओर बैठक से पहले ही अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी को फोन कर गुस्सा दिखाया साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी को दो टूक लहजे में ये भी कह दिया है कि मुख्यमंत्री पद से हटाया तो पार्टी छोड़ देंगे।

पंजाब कांग्रेस में जारी इस तनातनी के बीच पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बड़ा बयान सामने आया है। जाखड़ ने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी ने पार्टी की राज्य इकाई में उलझी हुई गुत्थी को सुलझाने का जो रास्ता अपनाया है, उसने न केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मंत्रमुग्ध किया है बल्कि अकाली दल की बुनियाद भी हिल गई है।

सुनील जाखड़ ने ट्विटर के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, ‘वाह राहुल गांधी, आपने बेहद उलझी हुई गुत्थी के पंजाबी संस्करण के समाधान का रास्ता निकाला है। आश्चर्यजनक ढंग से नेतृत्व के इस साहसिक फैसले ने न सिर्फ पंजाब कांग्रेस के झंझट को खत्म किया है, बल्कि इसने कार्यकर्ताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है और अकालियों की बुनियाद हिला दी है’।