newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pappu Yadav : बेगूसराय में बच्ची के गैंगरेप पर पप्पू यादव ने दिया विवादित बयान, बोले- ‘बच्ची पर निगरानी न रखने वाले परिवार की है गलती’

Pappu Yadav : पप्पू यादव ने कहा कि परिवार को अपनी बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। अपने बच्चों की देखभाल करनी चाहिए। पप्पू यादव ने कहा कि अगर आपको ऐसा लगता है तो आप अपनी बच्ची को सुरक्षित रखिए।

नई दिल्ली। जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बिहार के बेगूसराय में लड़की के साथ हुई गैंगरेप की घटना पर एक विवादित बयान दिया है। एक पत्रकार की बात का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि रेप की जितनी घटनाएं हो रही है उसमें परिवार भी दोषी है। पप्पू यादव ने कहा कि परिवार को अपनी बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। अपने बच्चों की देखभाल करनी चाहिए। पप्पू यादव ने कहा कि अगर आपको ऐसा लगता है तो आप अपनी बच्ची को सुरक्षित रखिए। घर में बेटियों की मां रहती है, भाभी रहती है, पहले से आप निगरानी रखिए, ये गलतियां किसकी है? ये गलती तो हमारे परिवार की है, हम सबकी है।

इसके अलावा पप्पू यादव ने आगे कहा कि हम अपनी दुनिया में मग्न रहते हैं, अपने परिवार की परवाह बिल्कुल नहीं करते हैं। अगर हम पॉर्न, स्मैक, ड्रग्स पर रोक लगाएंगे नहीं तो क्या होगा। देश में जितने भी बलात्कार होते हैं उसमें से 90 से 95 फीसदी बलात्कार गरीब और दलित बच्ची के साथ ही होते हैं। कभी भी पप्पू यादव, बड़े नेता, बाहुबलियों या भू माफियाओं के घर बलात्कार क्यों नहीं होता? बलात्कार करने वाले ज्यादातर लोग मीडिल क्लॉस या उससे ऊपर के लोग रहते हैं। बलात्कार होता है दलित-गरीब का और करने वाले लोग देख लीजिए कौन होते हैं तो न्याय कहां से मिलेगा, न्याय तो खरीदा जाता है। पप्पू यादव के इस बयान के बाद वह मीडिया की सुर्खियों में आ गए हैं।

आपको बता दें कि इस जवाब से पहले एक पत्रकार ने पप्पू यादव से पिछले दिनों बिहार के बेगूसराय जिले में 13 साल की एक बच्ची के साथ हुए गैंगरेप को लेकर सवाल पूछा था। ये घटना उस वक्त हुई थी जब लड़की के माता-पिता किसी काम से भागलपुर गए थे और बच्ची अपने दो छोटे भाईयों के साथ घर में अकेली थी। आरोप है कि इस दौरान दो लोग आए और बच्ची का गैंगरेप किया। इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि दूसरी आरोपी फरार चल रहा है। वहीं बेगूसराय की घटना पर कई नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं और विपक्षी दल राज्य सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं।