newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शहीद मेजर अनुज सूद के घर पहुंचकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की ये बड़ी घोषणा

गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला में अमरावती एनक्लेव स्थित शहीद मेजर अनुज सूद के आवास पर शोक व्यक्त करने पहुंचे।

चंडीगढ़। 7 मई, गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला में अमरावती एनक्लेव स्थित शहीद मेजर अनुज सूद के आवास पर शोक व्यक्त करने पहुंचे। सुरक्षाबल में तैनात शहीद के यहां पहुंचकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनके परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस परिवार की क्षति को हम पूरा नहीं कर सकते मगर सरकार शहीद का सम्मान करते हुए, परिवार की हर संभव मदद करेगी।

 

इसी के साथ मुख्यमंत्री ने हरियाणा सरकार की तरफ से परिवार को इस मुश्किल घड़ी में 50 लाख रूपए व एक नौकरी देने का वादा भी किया।

 

इसके बाद शहीद मेजर अनुज सूद के पिता रिटायर्ड ब्रिगेडियर चंद्रकांत सूद को मुख्यमंत्री ने इस गहरे दुःख के समय में सांत्वना दी। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा के वीर सपूत मेजर अनुज सूद जो आतंकियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए हैं उन पर हमें गर्व है। देश पर शहीद होने वाले हमेशा अमर रहते हैं।


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शहीद मेजर अनुज सूद का बलिदान बिल्कुल भी व्यर्थ नहीं गया बल्कि पिछले दो दिनों में भारतीय सेना ने आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब देकर उनके कमांडर सहित ढेर किया है। निश्चित तौर पर ऐसे शहीदों की बदौलत ही देश का गौरव बना हुआ है। मैं अपनी ओर से और हरियाणा सरकार की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।