newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shaista Parveen: अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन की फरारी में 7 वकील समेत ये लोग कर रहे मदद, जांच में सबके नाम आए सामने

माफिया अतीक अहमद की 50000 की इनामी बीवी शाइस्ता परवीन बीते 59 दिन से फरार है। प्रयागराज पुलिस और यूपीएसटीएफ की टीमें अब तक शाइस्ता को तलाश नहीं सकी हैं। शाइस्ता 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद कुछ वक्त तक सबके सामने आ रही थी। फिर वो अचानक गायब हो गई।

माफिया अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन की ये तस्वीर सामने आई थी।

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद की 50000 की इनामी बीवी शाइस्ता परवीन बीते 59 दिन से फरार है। प्रयागराज पुलिस और यूपीएसटीएफ की टीमें अब तक शाइस्ता को तलाश नहीं सकी हैं। शाइस्ता 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद कुछ वक्त तक सबके सामने आ रही थी। उसने सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी भेजने समेत कुछ मामलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। जैसे ही पुलिस को शाइस्ता परवीन और शूटर साबिर के साथ वाला सीसीटीवी वीडियो मिला, अतीक की बीवी फरार हो गई। उसके साथ ननद आयशा और देवरानी यानी अशरफ की बीवी जैनब फातिमा भी फरार हैं।

Shaista Parveen

पुलिस को लग रहा था कि बेटे असद के एनकाउंटर में मौत और अतीक-अशरफ की हत्या के बाद शाइस्ता परवीन सबके सामने आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वो लगातार अपने ठिकाने बदल रही है और कुछ खास लोग शाइस्ता परवीन की छिपने में मदद कर रहे हैं। ये जानकारी न्यूज चैनल एबीपी ने पुलिस सूत्रों के हवाले से दी है। सूत्रों ने चैनल को जानकारी दी है कि शाइस्ता परवीन की मदद 7 वकील समेत कई लोग कर रहे हैं। इनमें मोहम्मद मुस्लिम, असलम मंत्री, अतीक का बहनोई खालिद जफर, सुधांशु त्रिपाठी उर्फ बल्ली पंडित, इरशाद उर्फ सोनू, मोहम्मद नफीस, सुलतान अली, डॉक्टर शहला, बांदा का रहने वाला जफर अहमद खान, असद नूर, मोहम्मद राशिद उर्फ नीलू, आवेज अहमद, अशरफ का साला सद्दाम और आसिफ उर्फ मल्ली हैं। पुलिस अब इन सबके खिलाफ एक्शन ले सकती है।

shaista parveen
अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की निकाह के वक्त की तस्वीर।

शाइस्ता परवीन की मंगलवार को एक ताजा फोटो सामने आई थी। इसमें शाइस्ता किसी घर में बैठी हुई मोबाइल पर बात करती दिख रही है। इससे पहले एक शादी समारोह में गई शाइस्ता की फोटो भी सामने आ चुकी है। अतीक के घर पर छापा मारकर पुलिस ने शाइस्ता के निकाह की वक्त की फोटो भी हासिल की थी। इससे पहले शाइस्ता के हमेशा बुर्के और नकाब वाले फोटो और वीडियो ही आते थे। ऐसे में पुलिस को उसकी पहचान करने में दिक्कत हो रही थी।

shaista ateeq