newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

यूपी में अपराधियों पर पुलिस का एक्शन जारी, 24 घंटे में चार एनकाउंटर

आलम ये है कि लॉकडाउन के दौरान भी मेरठ पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है। बता दें कि मेरठ पुलिस ने बीते चौबीस घंटे में पुलिस और बदमाशों के बीच चार मुठभेड़ हुईं, जिसमें सात बदमाश गिरफ्तार हुए हैं।

नई दिल्ली। कानपुर एनकाउंटर के बाद से उत्तर प्रदेश की पुलिस अपराधियों को लिए मुसबीत बन गई है। प्रदेश में पुलिस इस तरह से एक्टिव हुई है कि ताबड़तोड़ एनकाउंटर हो रहे हैं। आलम ये है कि लॉकडाउन के दौरान भी मेरठ पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है। बता दें कि मेरठ पुलिस ने बीते चौबीस घंटे में पुलिस और बदमाशों के बीच चार मुठभेड़ हुईं, जिसमें सात बदमाश गिरफ्तार हुए हैं।

gun fire shoot

इसको लेकर मेरठ के एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि ये सभी अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर रहे हैं। किसी पर 35 मुकदमें दर्ज हैं तो किसी पर 36। एसएसपी का कहना है कि कोरोना का साथ-साथ अपराध पर भी नियंत्रण करना है। उन्होंने कहा कि जनपद पुलिस, स्वाट टीम और क्राइम ब्रांच अलर्ट पर है। पुलिकर्मियों को साफ निर्देश गए हैं कि, अगर कोई भी अपराधी पुलिस पर फायर करता है तो उसका जवाब दिया जाय। ऐसे में इसी तरह की कार्रवाई में ही चार स्थानों पर मुठभेड़ हुई है जिसमें सात बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं।

Encounter

इससे पहले बुधवार देर रात मेरठ पुलिस ने जिले टॉप-3 अपराधियों में शामिल 50 हजार का इनामी दीपक उर्फ़ सिद्धू को रोहटा में हुए एनकाउंटर में मार गिराया गया था। हालांकि इस दौरान उसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया।

up police

पुलिस टीम को रोहटा इलाके में मिली कुछ बदमाशों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए उन्हें घेर लिया। इस बीच खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक बदमाश को गोली लगी जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। मुठभेड़ के दौरान दरोगा अनुज कुमार को भी गोली लगी। घायल बदमाश दीपक को सीएचसी लाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ जिला अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।