newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

केरल में भाजपा का बड़ा दांव, ‘Metro Man’ ई श्रीधरन ने मुख्यमंत्री पद पर ठोका दावा, कहा मेरा लक्ष्य…

Kerala: दरअसल श्रीधरन ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और पार्टी कहेगी तो मुख्यमंत्री का पद भी संभाल सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि वह राज्यपाल पद संभालने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है।

नई दिल्ली। केरल (Kerala) में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ा दांव खेला है। दरअसल भाजपा ने देश की एक और मशहूर शख्सियत को अपने खेमे में लेने की पूरी तैयार कर ली है। ये शख्सियत और कोई नहीं, बल्कि मेट्रोमैन ई श्रीधरन हैं। मेट्रोमैन जल्द ही भाजपा की दामन थामने वाले है। पार्टी की केरल इकाई के अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने गुरुवार को यह घोषणा करके सभी को चौंका दिया है कि मेट्रोमैन ई.श्रीधरन (Metro Man E Sreedharan) भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। सुरेंद्रन ने कहा, ‘मेट्रोमैन ने सूचना दी है वह भाजपा में शामिल होंगे। जब हमारी राज्यव्यापी यात्रा मलप्पुरम जिले (श्रीधरन के गृह जिले) में पहुंचेगी, तब वे पार्टी की सदस्यता लेंगे।’

E Sreedharan

इस बीच मेट्रोमैन ई श्रीधरन ने मुख्यमंत्री पद को लेकर बड़ा दावा किया है। दरअसल श्रीधरन ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और पार्टी कहेगी तो मुख्यमंत्री का पद भी संभाल सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि वह राज्यपाल पद संभालने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। मेट्रोमैन ने कहा कि यह पूरी तरह संवैधानिक पद है और कोई शक्ति नहीं है और वह ऐसे पद पर रहकर राज्य के लिए कोई सकारात्मक योगदान नहीं दे पाएंगे।

E Sreedharan

ई श्रीधरन ने कहा कि मेरा लक्ष्य भाजपा को केरल में सत्ता में लाना है। अगर भाजपा केरल में चुनाव जीतती है तो तीन-चार ऐसे क्षेत्र होंगे जिसपर हम ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। इसमें बड़े स्तर पर आधारभूत संरचना का विकास और राज्य में उद्योगों को लाना शामिल है।

इसके अलावा ई श्रीधरन ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का समर्थन किया। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार के हर कदम का विरोध करना एक फैशन सा बन गया है। श्रीधरन ने कहा कि देश में कोई ‘असहिष्णुता’ नहीं है।