newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu-Kashmir: कश्मीरी पंडित फिर निशाने पर, शोपियां में आतंकियों ने घर में घुसकर पूरन कृष्ण को मारी गोली

Kashmiri Pandit Death: वहीं कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट्ट की हत्या के खिलाफ जम्मू में लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों ने सड़क पर उतरकर अपना रोष जाहिर कर रहे है और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने कश्मीरी पड़ितों को निशाना बनाया है। शोपियां के चौदरीगुंड गांव में आतंकियों ने घर में घुसकर पूरन कृष्ण भट्ट को गोली मारी दी। जिसके बाद गंभीर हालात में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। करीब 2 महीने के अंतराल के बाद एक बार फिर से टारगेट किलिंग जैसी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब पूरन अपने घर के आंगन में टहल रहे थे। उसी दौरान आतंकी उन्हें घर में घूसकर निशाना बनाया और गोली मार दी। लेकिन जैसे ही उन्हें गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने पूरन कृष्ण को मृत घोषित कर दिया।  बता दें कि ये इस साल की तीसरी घटना है जब घाटी में कश्मीरी पंडितों और गैर कश्मीरियों को निशाना बनाया जा रहा है।

army operation 2

कश्मीरी पंडित की हत्या के खिलाफ जम्मू में प्रदर्शन

वहीं कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट्ट की हत्या के खिलाफ जम्मू में लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों ने सड़क पर उतरकर अपना रोष जाहिर कर रहे है और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है।

वहीं जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस घटना की निंदा की है। मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा, मैं कश्मीर की आवाम की विश्वास दिलाया हूं कि अपराधियों और आतंकवादियों को सहायता और उकसाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

कश्मीर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) सुजीत कुमार ने कहा कि, ‘एक कश्मीरी पंडित पूरन जी को मारा गया है, मामले में जांच जारी है। इस घटना की ज़िम्मेदारी कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स (KFF) ने ली है। हम अभी कुछ नहीं कह सकते। हमारा एक गार्ड यहां मौजूद था। वह स्कूटर से कहीं गए थे और जब लौट रहे थे तब वह अकेले नहीं थे”