newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Vaccine: वैक्सीनेशन को लेकर जुलाई तक का निर्धारित लक्ष्य मोदी सरकार ने किया हासिल, 13 करोड़ लोगों को लग गई टीके की दोनों डोज

Corona Vaccine: भारत में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा कल 47.22 करोड़ के अहम स्तर को पार कर गया है। आज सुबह 8 बजे तक की अंतिम रिपोर्ट के मुताबिक 55,99,690 सत्रों के माध्यम से टीकों की कुल 47,22,23,639 डोज लगा दी गई हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान टीकों की 17,06,598 डोज लगाई गई हैं।

नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी के दैनिक मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे की बात करे तो, 424 मौतों के साथ 40,134 नए कोरोना के मामले दर्ज किए है। ये आंकड़े सोमवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। एक तरफ जहां कोरोना के खिलाफ जंग में मोदी सरकार वैक्सीन अभियान को तेजी से चला रही है, तो दूसरी ओर कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां इस पर लगातार सियासत करने में लगी हुई है। इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वैक्सीन की कमी को लेकर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा कि, “जुलाई चला गया है, वैक्सीन की कमी नहीं गयी।” जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी करारा जवाब भी दिया।

Corona Vaccine

बता दें कि वैक्सीनेशन को लेकर जुलाई तक का निर्धारित लक्ष्य मोदी सरकार ने हासिल कर लिया है। भारत सरकार ने लक्ष्य रखा था कि देश में जुलाई महीने में 13 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की दोनों टीके लगाए जाएंगे। इसका लक्ष्य को मोदी सरकार ने तय समय के अंदर ही पूरा कर लिया है।

Corona Vaccine

भारत में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा कल 47.22 करोड़ के अहम स्तर को पार कर गया है। आज सुबह 8 बजे तक की अंतिम रिपोर्ट के मुताबिक 55,99,690 सत्रों के माध्यम से टीकों की कुल 47,22,23,639 डोज लगा दी गई हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान टीकों की 17,06,598 डोज लगाई गई हैं।  वहीं एक ट्वीट में, स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि भारत ने कोविड महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान में मील का पत्थर हासिल किया है और देश भर में 47 करोड़ से ज्यादा लोगों को सफलतापूर्वक खुराक दी गई है।