newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आज राम मंदिर ट्रस्ट के सभी सदस्यों से मिलेंगे पीएम मोदी

ट्रस्ट के नए अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास ने कहा कि राम मंदिर का मॉडल वही रहेगा, लेकिन उसे और ऊंचा और चौड़ा करने के लिए प्रारूप में थोड़ा बदलाव किया जाएगा।

नई दिल्ली। राम मंदिर निर्माण को लेकर बुधवार को राम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक हुई। इस बैठक में महंत नृत्यगोपाल दास अध्यक्ष और विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय को महामंत्री और पीएम मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र को मंदिर निर्माण समिति की कमान सौंपी गई।

First Meeting of Ram Mandir Trust

ट्रस्ट के सभी सदस्यों से मुलाकात करेंगे पीएम

इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राम मंदिर ट्रस्ट के सभी सदस्यों से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि यह बैठक शाम 5.30 बजे प्रधानमंत्री के सरकारी आवास लोक कल्याण मार्ग पर आयोजित होगी।

PM Narendra Modi

‘PM मोदी के कार्यकाल में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा’

मंदिर निर्माण कार्य को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि मंदिर निर्माण का कार्य एक-दो महीने में शुरू हो जाएगा। उन्होंने आशा जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।

Ram Mandir Trust

9 प्रस्ताव पारित किए गए

बता दें कि बुधवार को हुई मीटिंग में गोविंद गिरी को ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा इस बैठक में 9 प्रस्ताव पारित किए गए हैं। वहीं मंदिर निर्माण से जुड़े सभी निर्णय अब नृपेंद्र मिश्र करेंगे। अयोध्या में प्रस्तावित दूसरी बैठक की तिथि दो-तीन दिन में तय होगी। इसी बैठक में मिश्र निर्माण संबंधी रिपोर्ट रखेंगे।

RAm Mandir

संतों की इच्छा बने विशाल और भव्य मंदिर

ट्रस्ट के नए अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास ने कहा कि राम मंदिर का मॉडल वही रहेगा, लेकिन उसे और ऊंचा और चौड़ा करने के लिए प्रारूप में थोड़ा बदलाव किया जाएगा। बता दें कि निर्माण समिति जल्द ही अधिगृहीत भूमि का निरीक्षण करेगी। रामलला को अस्थायी रूप से अन्यत्र विराजित किया जाएगा। फिर जमीन को समतल करने का काम होगा। हालांकि संतों की इच्छा है कि यह विश्व का सबसे विशाल और भव्य मंदिर बने। इसके लिए वे 67 एकड़ से ज्यादा जमीन चाहते हैं।