newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Muzaffarnagar: गायत्री मंत्र का जाप कर मोहम्मद अहमद बन गया संदीप, सपरिवार हुई घर वापसी (Video)

Family Accepted Hindu Dharma Again: योग साधना केंद्र यशवीर आश्रम के यशवीर महाराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 8 वर्ष पूर्व मौलवियों के चुंगल में फंस गए। आपने धर्मों की बातें बताकर हिंदू धर्म का विरोध करके चुंगल में फंसा दिया और हिंदू से मुसलमान बना दिया। वहां रहने के पश्चात उन्हें वास्तविकता का पता चला। जिसके बाद उन्होंने पुन हिंदू धर्म में आने का मन बना लिया।

नई दिल्ली। आपने धर्मांतरण या किसी मुस्लिम के घर वापसी करने की खबरें अक्सर सुनी या पढ़ी होंगी। लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जहां एक परिवार के 5 सदस्यों ने इस्लाम छोड़कर फिर से हिंदू धर्म में वापसी की है। बता दें कि बिजनौर के रहने वाले इस परिवार ने 8 साल पहले हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम कुबूल कर लिया था। लेकिन अब उसी परिवार ने मुजफ्फरनगर के बघरा स्थित योग साधना केंद्र यशवीर आश्रम में गायत्री मंत्र का जाप करने के बाद फिर से हिंदू धर्म में वापसी कर ली है। यूपी के बिजनौर जनपद निवासी संदीप सैनी ने अपनी 3 बेटियों और एक बेटी के साथ 8 साल पहले सनातन हिंदू धर्म छोड़ दिया था। संदीप सैनी हिंदू धर्म त्यागकर मोहम्मद अहमद बन गया था। 8 साल तक इस्लाम में रहने के बाद संदीप और उसके 4 बच्चों ने दोबारा धर्म परिवर्तन करते हुए हिंदू धर्म में वापसी की।

मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के बघरा स्थित योग साधना केंद्र यशवीर आश्रम में संदीप सैनी, उसकी तीन बेटियों और एक पुत्र ने स्वामी यशवीर महाराज के सानिध्य में उनके आश्रम पहुंचकर सनातन विधि से यज्ञ करते हुए गायत्री मंत्र का जाप किया। इसके बाद स्वामी यशवीर महाराज ने परिवार के सभी सदस्यों को गंगाजल से स्नान कराकर मंत्रोचार करते हुए जनेऊ धारण कराया। फिर उन्हें सनातन धर्म की शपथ दिलाई। वहीं घर वापसी करने वाले संदीप सैनी ने बताया कि, 8 साल पहले मुल्ला-मौलवियों से मिला था उनके झांसे में आकर मुसलमान बन गया था।

योग साधना केंद्र यशवीर आश्रम के यशवीर महाराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 8 वर्ष पूर्व मौलवियों के चुंगल में फंस गए। आपने धर्मों की बातें बताकर हिंदू धर्म का विरोध करके चुंगल में फंसा दिया और हिंदू से मुसलमान बना दिया। वहां रहने के पश्चात उन्हें वास्तविकता का पता चला। जिसके बाद उन्होंने पुन हिंदू धर्म में आने का मन बना लिया। जिसके बाद आज आश्रम में आए। शुद्धि यज्ञ के द्वारा इन लोगों को शुद्ध किया गया और इनके मुस्लिम नाम बदलकर हिंदू नाम कर दिए गए।

यशवीर महाराज ने ये भी आरोप लगाया कि गांव फुलत स्थित मदरसे में लाखों लोगों का धर्मांतरण करवाया जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग भी की है कि फुलत स्थित मदरसे पर नजर बनाए रखे और कानून कार्रवाई भी होनी चाहिए।

&