newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Goa Murder Case: हत्यारिन मां! अपने ही 4 साल के बेटे का मर्डर कर सूटकेस में भरकर ले जा रही थी AI कंपनी की CEO, पकड़ी गई तो हुआ ये खुलासा

CEO Of AI Company Murdered Her 4 Year Old Son: अदालत के आदेश के बाद महिला को दबाव महसूस हुआ क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि उसका पति अपने बेटे से मिले। इसी योजना के तहत वह शनिवार को अपने बेटे को लेकर गोवा के एक होटल में वारदात को अंजाम देने के इरादे से गई थी. उसे लगा कि बेटे की हत्या करने से उसका पति उससे नहीं मिल पाएगा।

नई दिल्ली। कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी के सीईओ द्वारा अपने 4 साल के बेटे की हत्या करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महिला बैग में बच्चे का शव लेकर गोवा से कर्नाटक जा रही थी लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से बच्चे का शव बरामद कर लिया।पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला की पहचान सुचना सेठ के रूप में हुई है, जिसकी शादी 2010 में हुई थी। 2019 में उसने अपने बेटे को जन्म दिया और 2020 में उसके पति के साथ विवाद शुरू हो गया। ये मामला कोर्ट तक गया और तलाक की नौबत आ गई. अदालत ने रविवार के लिए पिता को मुलाक़ात का अधिकार दिया।

 

अदालत के आदेश के बाद महिला को दबाव महसूस हुआ क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि उसका पति अपने बेटे से मिले। इसी योजना के तहत वह शनिवार को अपने बेटे को लेकर गोवा के एक होटल में वारदात को अंजाम देने के इरादे से गई थी. उसे लगा कि बेटे की हत्या करने से उसका पति उससे नहीं मिल पाएगा.

पुलिस ने कैसे किया घटना का पर्दाफाश?

होटल स्टाफ ने देखा कि जब महिला जा रही थी तो उसका 4 साल का बेटा उसके साथ नहीं था। पूछताछ करने पर महिला ने दावा किया कि वह बच्चे को पहले ही घर भेज चुकी है। उसके जाने के बाद, होटल के कर्मचारियों ने उसके कमरे की जाँच की और खून के धब्बे पाए, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। होटल में हुई इस जघन्य घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. उन्होंने उस टैक्सी ड्राइवर से संपर्क किया जो महिला को होटल से ले गया था। चूंकि टैक्सी ड्राइवर स्थानीय था, इसलिए उसका पता लगाना मुश्किल नहीं था। टैक्सी ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि महिला टैक्सी में अजीब हरकतें कर रही थी। पुलिस के निर्देशों का पालन करते हुए टैक्सी चालक महिला को नजदीकी पुलिस स्टेशन ले गया और उसे उनके हवाले कर दिया। पुलिस स्टेशन कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में था. बाद में गोवा पुलिस पहुंची और चित्रदुर्ग में महिला को गिरफ्तार कर लिया।

गोवा की है पूरी घटना

महिला ने इस वारदात को गोवा के कैंडोलिम में अंजाम दिया। गोवा के पुलिस अधीक्षक जसपाल सिंह ने महिला को उसके बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। गोवा क्राइम एसपी आगामी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले के बारे में अधिक जानकारी साझा करेंगे।