newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Row Over Voters: जम्मू-कश्मीर में 1 साल से रहने वालों को वोटिंग का हक देने से सियासत गरमाई, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बीजेपी की साजिश बताया

हुआ दरअसल ये है कि जम्मू की जिला चुनाव अधिकारी अवनी लवासा ने एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि बीते एक साल से जम्मू में रहने वाले लोगों को वोट डालने का हक दिया जा रहा है। अपने आदेश में लवासा ने लिखा है कि एक साल से रहने वालों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा जाए। इससे वहां के राजनीतिक दल नाराज हो रहे हैं।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पिछले एक साल से रहने वालों को भी विधानसभा चुनाव में वोट देने का हक दिए जाने के फैसले पर सियासत गरमा गई है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इसे बीजेपी की चाल करार दिया है। पार्टी का कहना है कि केंद्र सरकार 25 लाख गैर कश्मीरियों को वोटर बनाने की दिशा में बढ़ रही है। हम इसका विरोध करते हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा है कि बीजेपी चुनाव से डरती है और जानती है कि वो हारेगी। जम्मू-कश्मीर के लोगों को बैलट बॉक्स से जुड़े इस षड्यंत्र को हर हाल में पराजित करना चाहिए। खबर लिखे जाने तक पीडीपी की चीफ महबूबा मुफ्ती या अन्य किसी कश्मीरी नेता ने इस बारे में बयान जारी नहीं किया है, लेकिन उनके पुराने रुख को देखते हुए तय है कि इस फैसले के खिलाफ वे भी आवाज उठाएंगे।

हुआ दरअसल ये है कि जम्मू की जिला चुनाव अधिकारी अवनी लवासा ने एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि बीते एक साल से जम्मू में रहने वाले लोगों को वोट डालने का हक दिया जा रहा है। अपने आदेश में लवासा ने लिखा है कि एक साल से रहने वालों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा जाए। इसके लिए पानी, बिजली गैस कनेक्शन का दस्तावेज, स्थानीय पते का आधार कार्ड, बैंक या पोस्ट ऑफिस की पासबुक, पासपोर्ट, जमीन के मालिकाना हक का दस्तावेज, किराएदार हैं तो रेंट की डीड और खुद का घर है तो सेल डीड की कॉपी ली जाए। नीचे आप पूरा आदेश पढ़ सकते हैं।

J&K order for new voters registration

अवनी लवासा के आदेश के मुताबिक इन दस्तावेजों के अलावा नए वोटर के रजिस्ट्रेशन के लिए अन्य प्रमाण पत्र भी मंजूर किए जाएंगे। आवेदन के बाद फील्ड अफसर इनका मौके पर जाकर सत्यापन करेगा। इसके बाद नए वोटर का नाम जोड़ दिया जाएगा। दरअसल, जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद यहां चुनाव क्षेत्रों का नए सिरे से परिसीमन किया गया है। वोटर लिस्ट भी नई बन रही है। माना जा रहा है कि अगले साल के मध्य तक जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनाव कराए जा सकते हैं।